1 साल के अंदर 5 बड़े हादसे, Kantara के मेकर्स ने शूटिंग के वक्त हुई घटनाओं पर दी सफाई, क्या मिली थी वॉर्निंग?

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा सिनेमाघरों में धूम मचाने में सफल रही थी साथ ही इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड एक्टर का रोल प्ले किया था. इसी के साथ वे इस फिल्म के डायरेक्टर भी थे. अब फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है जो इसका प्रीक्वल है. 125 करोड़ रुपए के बजट में बन रही कांतारा चैप्टर 1 के साथ लेकिन सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाए हुईं जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. अब इन घटनाओं और उसके इर्द-गिर्द होने वाली बातों पर फिल्म के प्रोड्यूसर Chaluve Gowda का रिएक्शन आ गया है. आइये जानते हैं कि प्रोड्यूसर ने हाल-फिलाहल में हुई इन घटनाओं पर क्या कहा है.
प्रोड्यूसर ने क्या कहा?
प्रोड्यूसर ने इन इंसिडेंट्स के बारे में बात करते हुए कहा- ‘हम सभी भगवान से डरने वाले लोग हैं. हम हर दिन सुबह सबसे पहले पूजा करते हैं और भगवान को जगाते हैं कि वे हमें ब्लेसिंग्स दे. कांतारा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट से पहले हम कोस्टल करनाटक में गए थे और वहां के डिवोटीज से प्रॉपर गाइडेंस भी ली थी. उन्होंने हमें ये कहते हुए इजाजत दी थी कि आप इसे करिए कुछ अड़चनें आएंगी लेकिन फिल्म सफलतापूर्वक बन जाएगी.’ प्रोड्यूसर ने अपने बयान में साफ कहा कि उन्होंने पंजुरली से आशीर्वाद लिया था और उन्हें हिदायत भी मिली थी कि कुछ अप्रिय घटनाए घट सकती हैं.
क्यों हो रहीं अप्रिय घटनाएं
इसके बाद प्रोड्यूसर ने बताया कि आखिर शूटिंग के दर्मियां हुई इन घटनाओं के पीछे की वजह क्या है. वे बोले- वो सारा इंटीरियर फॉरेस्ट है. क्रू रो वहां 4 बजे जगना पड़ता था. इसके बाद साढ़े 4 बजे निकलकर उन्हें 6 बजे तक शूटिंग स्पॉट पर पहुंचना होता था. फिल्म की 80 पर्सेंट शूटिंग रियल लॉकेशन्स पर ही हुई है. ये सारी ही शहर से बाहर थीं जिसकी वजह से हमें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. इसके अलावा वहां का मौसम भी प्रेडिक्ट नहीं किया जा सकता था. कुछ-कुछ एक्शन सीक्वेंसेज हमें बारिश के दौरान ही करने पड़े क्योंकि कम किसी भी तरह से समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे.
1 साल में हो गए 5 बड़े हादसे
कांतारा फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग के दौरान पहला सबसे बड़ा हादसा नवंबर 2024 को हुआ था. करनाटक के कोल्लुर के पास क्रू मेंबर्स से लदी बस का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद वॉर सीक्वेंस के एक शूट के दौरान शूटिंग सेट पर ही आग लग गई थी. वहीं एक दफा ऋषभ शेट्टी अपने टीम मेम्बर्स के साथ बोट से जा रहे थे उस दौरान भी वे बाल-बाल बचे थे. मगर कैमरा समेत और भी जो इक्विपमेंट्स थे वो पानी में डूब गए थे. इसके अलावा 2 लोगों की मौत सेट पर अचानक हार्ट अटैक आने से हुई थी.
कांतारा ने की थी तगड़ी कमाई
कांतारा फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए का था और इसके जवाब में फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब इस फिल्म का प्रीक्वल आने जा रहा है. फैंस को इस फिल्म से और भी ज्यादा उम्मीदें होंगी और फिल्म भी काफी तैयारियों के साथ बनाई जा रही है. कांतारा चैप्टर 1 की बात करें तो ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी.




