हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में पास या फेल? दो दिन में तय, श्रेयस अय्यर – सूर्यकुमार यादव पर बड़ा अपडेट

एशिया कप के दिन करीब हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट शुरू हो गई है, जो उस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत का खिताब डिफेंड करने के लिए उतर सकते हैं. हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि क्या उन खिलाड़ियों की फिटनेस, उन्हें ऐसा करने की इजाजत देगी? क्या वो खिलाड़ी एशिया का किंग बनने की क्रिकेट लड़ाई में उतरने को पूरी तरह तैयार हैं? क्या कहती है उन खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट? इस मामले में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में पास होंगे या फेल? अगले 48 घंटों के अंदर पता चल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 11 और 12 अगस्त उनके लिए बेहद अहम है. फिटनेस टेस्ट देने के लिए हार्दिक पंड्या, बेंगलुरु स्थित NCA पहले ही पहुंच चुके हैं. NCA पहुंचने की जानकारी हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया के जरिए भी दी थी.