मनोरंजन

शेखर कपूर ने बीच में छोड़ी थी Bobby Deol की डेब्यू फिल्म बरसात, या उन्हें निकाला गया था, क्या थी असलियत?

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं. उन्हें बॉलीवुड में तो बड़े प्रोजेक्ट्स मिल ही रहे हैं साथ ही एक्टर को साउथ से भी काफी अच्छे ऑफर्स आ रहे हैं. एक समय एक्टर की फिल्में चलना एकदम बंद हो गई थीं और वे कई सालों तक लाइमलाइट से दूर भी रहे थे. इसके बाद ओटीटी से उन्होंने धमाकेदार वापसी की और अब फिल्मों में एक बार फिर से उनकी डिमांग बढ़ती नजर आ रही है. एक्टर के करियर की शुरुआत की बात करें तो उन्हें इंडस्ट्री में बरसात फिल्म से लॉन्च किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और फिल्म काफी चली भी थी. लेकिन अब दिग्गज फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि ये फिल्म पहले उन्हें मिली थी. लेकिन बीच में ही उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस खबर को सुन शेखर कपूर के फैंस काफी शॉक्ड रह गए हैं.

क्या शेखर कपूर को बरसात से निकाला गया था?

बरसात फिल्म के बारे में बात करते हुए शेखर कपूर ने कहा- मैंने कभी भी वो फिल्म नहीं छोड़ी थी बल्कि मुझे उस फिल्म से निकाला गया था. बरसात एक आइडिया था जिसे डेवलप किया गया था. और मुझे ऐसा लगता है कि मैं ये समझ नहीं पा रहा था कि धरमजी का ये आइडिया क्या है. सनी देओल उन दिनों लंदन में थे. उन्होंने कॉल किया और फिल्म के लिए इसके बाद राजकुमार संतोषी को ले लिया. इसके बाद मैंने राज जी से कहा कि चूंकि आपने इन सभी के साथ काम किया है तो क्या आप धर्मेंद्र जी से इस बारे में बात कर सकते हैं. राज जी ने कहा कि हां, मैं संभाल लूंगा. और अगले दिन मैंने देखा कि वे ये मूवी डायरेक्ट कर रहे हैं. बस इतना ही. सिर्फ इतना ही है. लोगों ने कहा कि मैंने खुद वो फिल्म छोड़ दी थी लेकिन अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऐसा नहीं किया था. मैंने इसके बाद बैंडिट क्वीन फिल्म बनाई थी.

बॉबी देओल ने 2 साल पहले इसपर क्या कहा था?

इससे पहले बॉबी देओल ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर एक इवेंट के दौरान एक अलग ही स्टोरी बताई थी. उन्होंने इसपर कहा था कि- मैंने बहुत पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और इसे शेखर कपूर बना रहे थे. हमने इस फिल्म की शूटिंग 27 दिनों तक की थी. इसके बाद शेखर कपूर को हॉलीवुड से बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर मिल गया था. उन्होंने कहा था कि वे बैंडिट क्वीन बनाएंगे और फिर बरसात करने के लिए वापिस आएंगे. लेकिन मेरे पिता ने कहा कि वे फिल्म के साथ डिले नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने शेखर से कहा कि वे अपनी फिल्म बनाएं इस मूवी के लिए वे किसी और को ढूंढ लेंगे. इसके बाद मैं लकी था कि फिल्म के लिए राजकुमार संतोषी को चुना गया.

बरसात फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 30 साल पहले साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से बॉबी देओल ने अपना डेब्यू किया था और उनके अपोजिट फिल्म में ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं. दोनों ही इस फिल्म के बाद काफी पॉपुलर हो गए थे. इस फिल्म की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 8 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई थी और फिल्म ने दुनियाभर में 33.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म ने बजट का 4 गुना ज्यादा कमाया था और ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं इस फिल्म के गाने भी खूब चर्चा में रहे थे. शेखर कपूर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में मिस्टर इंडिया समेत कई सारी बड़ी फिल्में बनाईं. उनकी पिछली फिल्म व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट थी.

Related Articles

Back to top button