तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान का प्रतीक: डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है हमें इसके सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए । यह हमारे देश की आजादी का प्रतीक है जिसे हमारे देश के शहीदों ने अपने खून से खींचा था हमें उनकी कुर्बानी को सदैव याद रखना चाहिए यह बात वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों एनसीसी और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जिला हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित विशेष कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कही। हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के प्रभारी डॉ कामना कौशिक,डॉ मोहनलाल,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ हरिकेश पंघाल, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिल तंवर की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को आजादी नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। गौरतलब है कि जिला उपायुक्त भिवानी के निर्देशानुसार 1अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ हरिकेश पंघाल ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश-प्रेम की भावना जागृत करने कि अहम कड़ी है। हमें अपने देश की महान विभूतियों को याद करते हुए इस तरह की मुहिम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिल तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि देश भक्ति की भावना और परंपराओं को संरक्षित रखते हुए देश की महान विभूतियों को याद रखना एक अच्छी परंपरा है ताकि देश का युवा वर्ग अपनी धरोहर के प्रति जागरूक हो सकें।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के प्रभारी डॉ कामना कौशिक,डॉ मोहनलाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को देश के शहीदों के बलिदान से परिचित कराना और उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना था।इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज एवं काफी संख्या स्वयंसेवकों,विद्यार्थियों एवं एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।