अली खामेनेई के सबसे प्रिय कौन? ईरान से आ गई इन तीन नामों की लिस्ट

इजराइल ने 12 दिन के जंग में ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के उस वक्त के लगभग सभी करीबी नेताओं की हत्या कर दी. इनमें तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वाघेरी, खतम अल अनबिया के अली शादमानी से लेकर मेजर जनरल हुसैन सलामी तक का नाम शामिल हैं. ईरान की मीडिया के मुताबिक 12 दिन के जंग में इजराइल ने टॉप कमांडर स्तर के करीब 8 लोगों की हत्या कर दी थी.
इन 8 टॉप कमांडरों की हत्या के बाद तेहरान में यह सवाल सुर्खियों में था कि कौन हैं वे नए लोग, जिन्हें खामेनेई अब अपने करीब लाएंगे. गुरुवार (7 अगस्त) को अली खामेनेई ने एक लिस्ट जारी कर इन चर्चाओं पर ब्रेक लगा दिया.
ये हैं अली खामेनेई के 3 सबसे करीबी शख्स
ईरान में सत्ता का जो स्ट्रक्चर है, उसमें नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को सबसे प्रमुख इकाई माना जाता है. नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ही सभी बड़े फैसले लेती है. सिक्योरिटी काउंसिल के फैसले पर सुप्रीम लीडर आखिर मुहर लगाते हैं. ईरान ने जंग के बाद सिक्योरिटी काउंसिल का पुनर्गठन किया है.
अली खामेनेई ने सिक्योरिटी काउंसिल में अपना 3 प्रतिनिधि नियुक्ति किया है. ईरान में सिक्योरिटी काउंसिल में सुप्रीम लीडर की पैरवी से जिन लोगों की नियुक्ति होती है, उन्हें ईरान में खामेनेई का सबसे करीबी माना जाता है.
सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अली लाजिरानी, अली शमखानी और अहमदियन को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. सुप्रीम लीडर की तरफ से यही तीनों लोग सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में वोट करेंगे. उनका पक्ष रखेंगे.
खामेनेई के सबसे करीबी ये तीनों शख्स कौन हैं?
अली लाजिरानी- पहले भी ईरान में सुप्रीम लीडर की तरफ से सिक्योरिटी काउंसिल के प्रतिनिधि रह चुके हैं. सिक्योरिटी काउंसिल में 2005-2007 तक सचिव थे. लाजिरानी को कट्टरपंथी माना जाता है. खामेनेई के गुड बुक में हैं. हालांकि, कुछ सालों से साइड लाइन चल रहे थे. अब पुराने वफादारों के मारे जाने के बाद खामेनेई ने लाजिरानी को आगे किया है.
अली शमखानी- इजराइल से जंग में शमखानी पर भी अटैक हुआ था. उनके मरने की भी खबर आ गई थी. हालांकि, उन्होंने वीडियो जारी कर खुद के फिट होने की बात कही थी. सुधारवादी के रूप में ईरान में पहचान हैं. पहले भी सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव रह चुके हैं. शमखानी ईरान के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
अहमदियन- सिक्योरिटी काउंसिल के अब तक सचिव थे. खामेनेई के गुड बुक में रहे हैं. पर्दे के पीछे से चीजों को मैनेज करते हैं. ईरान-इराक युद्ध के दौरान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के डिप्टी कमांडर थे. युद्ध और रक्षा का बड़ा अनुभव है.