हरियाणा
आंगनवाड़ी सहायिका सुमित्रा देवी हुई सेवानिवृत
बहल, (अजीत सिंगल): महिला एंव बाल विकास विभाग बहल खंड के ओबरा सर्कल के गांव ओबरा में कार्यरत आंगनवाड़ी सहायिका सुमित्रा देवी की सेवा के बाद उनकी सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकत्र्ता सीमा ओबरा ने कहा कि एक कर्मचारी के लिए यह पल बहुत ही भावुकतापूर्ण होता है। जब उसे अपनी सेवाकाल को निष्ठापूर्वक व बेदाग पूरी करने पर उसके साथी कर्मचारियों द्वारा खुशी से विदाई दी जाती है। इस अवसर पर उर्मिला हरियावास, सिलोचना, मनीषा, बलजीत, भतेरी, मायावती, सुमन, मुकेश आदि महिलाएं उपस्थित रही।




