उत्तर प्रदेश

औरैया: ‘विधायक नहीं, DM बनूंगी…’ बच्ची का जवाब सुनकर खुश हो गए जिलाधिकारी, Video

उत्तर प्रदेश के औरैया में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान एक मासूम बच्ची ने डीएम बनने की इच्छा जताई, लेकिन जब डीएम और विधायक ने नेता बनने की सलाह दी तो बच्ची ने साफ मना कर दिया. इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. औरैया में जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और बीजेपी सदर विधायक गुड़िया कठेरिया बाढ़ के चलते राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. तभी एक बच्ची ने डीएम से मिलने की इच्छा जाहिर की और मिलते ही बोला कि वह बड़ी होकर डीएम बनेगी.

डीएम ने मुस्कराते हुए बच्ची को समझाया कि डीएम बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. रोज 14 घंटे काम करना होता है, जबकि नेता बनने में इतना झंझट नहीं है और डीएम से बड़ा विधायक होते हैं, लेकिन बच्ची का जवाब साफ था. हमें नेता नहीं बनना, हम मेहनत करेंगे और आप जैसे डीएम ही बनेंगे. जिलाधिकारी और विधायक गुड़िया कठेरिया ने भी बच्ची को नेता बनने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की और पूछा फिर नेता कौन बनेगा? मगर बच्ची भी टस से मस नहीं हुई और कहा कि हम मेहनत करेंगे, लेकिन अफसर ही बनेंगे.

कक्षा चार में पढ़ती है बच्ची

वायरल वीडियो में नजर आ रही बच्चे कक्षा चार में पढ़ रही है और अपने पिता के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके में आई थी. डीएम ने उसे आगे की पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने और ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवा की तैयारी करने की सलाह दीबच्ची की ईमानदारी और आत्मविश्वास से भरी ये बातचीत अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इस वीडियो को देखकर बच्ची की खूब तारीफ कर रहे हैं. जिलाधिकारी भी बच्ची का जवाब सुनकर खुश हो गए.

लोगों ने की खूब तारीफ

लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि देश की नई पीढ़ी सही सोच रही है. इसके साथ ही कुछ ने लिखा कि देश का भविष्य सही हाथों में जाता नजर आ रहा है. वीडियो में बच्ची के साथ उनके परिजन भी नजर आ रहे हैं. बच्ची के पिता वीडियो में बता रहे हैं कि उनके बड़े भाई की बेटी भी UPSC की तैयारी कर रही हैं और IAS बनना चाहती हैं. ऐसे ही उनकी बेटी भी डीएम बनने की ख्वाहिश रखती है.

Related Articles

Back to top button