प्रदीप गोयल के जेजेपी भिवानी अध्यक्ष चुने जाने पर अग्रवाल सभा ने किया स्वागत
भिवानी, (ब्यूरो): अग्रवाल सभा भिवानी ने प्रदीप गोयल को जेजेपी भिवानी अध्यक्ष चुने जाने पर स्वागत किया। अग्रवाल सभा के प्रधान सुशील सर्राफ और सभा के सभी पदाधिकारियों ने और सभा के सदस्यों ने प्रदीप गोयल के जेजेपी भिवानी अध्यक्ष बनने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कार्यक्रम कि अध्यक्षता पवन केडिय़ा ने की तथा मंच का संचालन एडवोकेट अजय सर्राफ ने किया। प्रदीप गोयल के जेजेपी अध्यक्ष पर समाज में खुशी की लहर है, समाज के लोगों ने कहा प्रदीप गोयल छतीस बिरादरी के दुख सुख में हमेशा खड़ा रहता है,प्रधान बनने पर अब समाज के सभी वर्गों के लिए अब और ज़्यादा काम करने की ऊर्जा मिलेगी। इस मौके पर अग्रवाल जयंती के लिए भी सभी कार्यक्रमों के लिए विस्तृत चर्चा की और सभी लोगों से जयंती को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे। प्रदीप गोयल ने सुझाव देते हुए कहा कि पहले हर साल अग्रवाल सभा कवि सम्मेलन नई अनाज मंडी में आयोजित करती थी परन्तु अब पिछले लगभग 2 वर्षों से ये कार्यक्रम नहीं हो रहा इस बार कवि सम्मेलन का दोबारा से आयोजन करने का सुझाव दिया और बताया हर समाज के लोग इसमें हिस्सा लेते है,कवि सम्मेलन महंगा होने से हर वर्ग के लोगों की निगाह अग्रवाल जयंती पर कवि सम्मेलन पर होती है क्योंकि अग्रवाल समाज जों आयोजन कवियों का करता है वो महंगा परन्तु बहुत शानदार होता है। आजकी इस टेंशन लाइफ में कुछ पल कवियों की हंसी, मजाक और समाज की वास्तविक समस्याओं को अपने अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए बहुत पसंद आता है लोगों को। इसलिए ये कवि सम्मेलन करना चाहिए। इस अवसर पर विजय बिंदल, पवन गोयल, प्रवीन गर्ग रामा साड़ी वाले समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




