हरियाणा

युवक को उलटा लटका कर बेरहमी से पीटा, वीडिया वायरल, चार गिरफ्तार

गुड़गांव : गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सोसाइटी के बेसमेंट में युवक को उल्टा लटका कर चार लोगों द्वारा पीटा गया। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। हालांकि यह वीडियो जून माह की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ जब यह वीडियो लगी तो सेक्टर 10 थाना पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज कर चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ यह वीडियो पहले ही लग गई थी, लेकिन एक मंत्री की इन्वोल्वेमनेट होने के कारण मामले को दबाया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है और मामले की जांच करने की बात कह रही है।

दरसअल वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक युवक को रस्सी से उल्टा बांधा गया है और उसकी पिटाई की जा रही है। ये सेक्टर 37 की एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया की है। पुलिस की माने तो केस दर्ज कर आरोपियों की अरेस्ट कर लिया गया है, जिनकी पहचान पुष्पेंद्र, अजीत, कृष्ण और अमित के रूप में हुई है। ये सभी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर हैं।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की माने तो पीड़ित जेसीबी चलाता है और उस पर आरोपियों ने कंस्ट्रक्शन साइट से तार चोरी करने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button