उत्तर प्रदेश

नोएडा में प्रीपेड मीटर जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं, इसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ेगा : मनोज भाटी

न्युज डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए मंगलवार को नोएडा का दौरा किया।
इस मौके पर नोएडा इकाई के चेयरमैन नरेश कुच्छल एवं अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने उनका फूल का बुके देकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के इकाई चेयरमैन नरेश कुच्छल एवं अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने प्रांतीय अध्यक्ष के समक्ष बिजली विभाग की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत दरें बढ़ाने का हम पुरजोर विरोध करते हैं लेकिन अगर विद्युत विभाग हमारे सीमावर्ती राज्यों के बराबर दरें रखता है, तो हम उसे ही स्वीकार करेंगे, अन्यथा हम पूरे राज्यों में इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
सरकार सीमावर्ती राज्यों के बराबर ही विद्युत दरें रखें, इसका हम सरकार से आग्रह करते हैंl
नरेश कुचल ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 15 अगस्त 2025 से टोल से गुजरने वाले व्यक्तिगत वाहनों का टोल शुल्क वर्तमान में घटकर 15 रुपए कर दिया है। यदि कोई वाहन मालिक 3000 रुपए टोल शुल्क फास्टैग में जमा कर दे, तो वह एक वर्ष में 200 यात्राएं किसी भी टोल से पूरे देश में यात्रा कर सकता है। परंतु यदि एक वर्ष से पहले ही वाहन मालिक 200 यात्राएं पूरी कर लेता है, तो उसे फिर से 3000 रु रुपए का फास्टैग रिचार्ज करना पड़ेगा। यह सुविधा संपूर्ण जनमानस एवं व्यापक संपूर्ण व्यापारी समाज के लिए 15 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगी। इस सुविधा से आम जनता एवं आम व्यापारियों में खुशी की लहर है। मैं देश के 7 करोड़ व्यापारियों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए उनको बधाई देता हूँ
अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने इस बार अपने बजट में व्यापारियों सहित सभी के लिए 12 लाख तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह फैसला अत्यंत सराहनीय है। केंद्र सरकार ने टीडीएस की सीमा 50000 रुपये से बढ़कर 100000 रुपये कर दी है। इसी प्रकार आयकर फ़ाइलिंग की सीमा 2 वर्ष से बढ़कर 4 वर्ष कर दी गई है। आयकर रिटर्न की सीमा जुलाई से बढ़कर सितंबर की गई। छोटे उद्योगों को सरकार ने क्रेडिट कार्ड भी देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के यह सभी कदम व्यापारियों के लिए लाभदायक है। मैं व्यापारियों से अपील करता हूं कि वह इन सभी रियायतों का लाभ उठाएं l
वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा नोएडा में प्रीपेड मीटर जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं। इसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ेगा और बिजली विभाग द्वारा आम जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा l
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कन्छल ने कहा कि व्यापारियों की एकता का प्रतिफल है कि सरकार द्वारा उनकी बात सुनी जा रही है। हम व्यापारियों की समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहे हैं और भविष्य में भी उठाते रहेंगे। बस आप सबका साथ चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, महेंद्र कटारिया, ओमपाल शर्मा, सुभाष त्यागी, बृजमोहन राजपूत, विक्रांत चौहान, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button