Games

विराट कोहली-रोहित शर्मा की सरेआम ‘बेइज्जती’, मैनचेस्टर टेस्ट के बाद जानिए किसने लांघी हदें

भारत ने कमाल का प्रदर्शन कर मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा दिया लेकिन इस मुकाबले के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक ऐसा बयान दिया है जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को कतई पसंद नहीं आएगा. संजय मांजरेकर ने ऐसी बात कह दी जो इशारों ही इशारों में विराट और रोहित की बेइज्जती की तरह है. मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया ने खोया लेकिन उनके योगदान को टीम ने मिस नहीं किया. आइए आपको बताते हैं कि मांजरेकर ने आखिर कहा क्या है.

विराट-रोहित पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान

संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर बातचीत में कहा, ‘रोहित शर्मा पिछली जो सीरीज में 10 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट कोहली पिछले पांच सालों में 30 की औसत से रन बना रहे थे. उन दोनों की जगह भर पाना आसान नहीं था लेकिन ये बड़े नुकसान की तरह नहीं था. ये दो सीनियर खिलाड़ियों का नुकसान था लेकिन उनके योगदान का नुकसान नहीं था क्योंकि वो ज्यादा योगदान दे ही नहीं रहे थे.’ संजय मांजरेकर इस बयान से कहीं ना कहीं ये कहना चाह रहे हैं कि विराट और रोहित बड़ा योगदान नहीं दे रहे थे इसलिए इस सीरीज में उनका ना होना टीम इंडिया को खला नहीं.

इंग्लैंड सीरीज में गिल-राहुल ने की रनों की बरसात

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 4 बल्लेबाज तो भारतीय ही हैं. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 722 रन बना डाले हैं. इसके बाद 511 रन बनाकर केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं. ऋषभ पंत के 479 रन हैं. रवींद्र जडेजा भी 113.50 की औसत से 454 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के ये आंकड़े साफ-साफ बयां कर रहे हैं कि ये टीम अब विराट-रोहित से आगे निकल चुकी है और यही बात संजय मांजरेकर लाइव शो में कहते नजर आए.

Related Articles

Back to top button