हरियाणा

कानूनी सहायता शिविर में 25 दिव्यांगों ने रखी अपनी समस्याएं

भिवानी, (ब्यूरो): दिव्यांग समाज हरियाणा द्वारा आयोजित नि:शुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन एलआई ी रोड तहसील परिसर में किया गया। शिविर कि अध्यक्षता दिव्यांग समाज हरियाणा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट सुनील पंवार ने की तथा मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार लाडवा ने किया। नि:शुल्क कानूनी सहायता शिविर का शुभारंभ करते हुए सेवानिवृत हेड मास्टर शक्ति सिंह सिवाच ने कहा कि दिव्यांगों की सहायता व उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कानूनी सहायता शिविरों का आयोजन होना बहुत जरूरी है। शिविर में उपस्थित दिव्यांगजन ने अपनी समस्याएं रखी जिसका एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल व एडवोकेट सुनील पंवार ने मौके पर ही कानूनी समाधान बताया। शिविर में लगभग 25 दिव्यांगों ने अपनी समस्याएं रखी सभी को उसका कानूनी समाधान बताया गया। हरियाली तीज के मौके पर सोमबीर पटौदी ने घेवर मिठाई से सबका मुंह मीठा करवाया और हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी। शिविर में पुष्पा प्रधान बास, सतीश पालवास, ओम प्रकाश चाग, कृष्णा से रेवाड़ी, सुभाष गिगनाऊ, सरोज बुधेरा, संजय चॉग, विनोद शर्मा समेत अनेक दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button