बिहार

बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से अजब-गजब घटना सामने आई है. यहां एक साल के बच्चे ने कोबरा सांप को काट लिया. इससे कोबरा सांप की मौत हो गई. जबकि बच्चा बच गया. जिस किसी ने भी इस केस को सुना वो दंग रह गया. पूरे इलाके के लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे.

मझौलिया प्रखंड स्थित मोहच्छी बनकटवा गांव में शुक्रवार दोपहर 1 साल का गोविंदा अपने घर में खेल रहा था. इसी दौरान गोविंदा की नजर एक सांप पर पड़ी. उसने खिलौना समझकर सांप को उठा लिया. बाद में उसे दांत से काट दिया. बच्चे ने जैसे ही सांप को दांत से काटा, सांप की तुरंत मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के हाथपांव फूल गए. वह गोविंदा को लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.

बच्चे की दादी मातेश्वरी ने बताया- गोविंदा ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और अचानक दांत से काट दियाय गोविंदा के काटने से कोबरा की तुरंत मौत हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे ने सांप के दो टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद वह बेहोश हो गया था. फिर गोविंदा को उसके परिजन अस्पताल लेकर गए. मझौलिया PHC में प्राथमिक इलाज मिलने के बाद उसे बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बच्चा खतरे से बाहर

मामले को लेकर बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे के शरीर में सांप के जहर का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. फिलहाल, उसका इलाज जारी है. अब वह खतरे के बाहर है. हालांकि, इस घटना ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं, लेकिन गोविंदा ने सांप को काट लिया.

रीढ़ की हड्डी टूटने से मौत

सर्प विशेषज्ञ ने कहा कि अगर सांप ने बच्चे को काटा और बच्चे को कुछ नहीं हुआ, इसका मतलब है कि या तो सांप जहरीला नहीं होगा. अगर सांप जहरीला होगा तो वह बच्चे को काट नहीं पाया होगा, इससे पहले बच्चे ने ही उसे काट लिया. उन्होंने कहा कि अगर सांप की रीढ़ की हड्डी टूट जाए तो वह तुरंत मर सकता है. इस केस में दूसरे पहलू की ज्यादा संभावना है.

Related Articles

Back to top button