Games

शुभमन गिल की ‘जिद’ की वजह से नहीं मिली वॉशिंगटन सुंदर को 68 ओवर तक गेंदबाजी, गंभीर का कोई हाथ नहीं, चौंकाने वाला खुलासा

शुभमन गिल की टीम पर मैनचेस्टर में हार का खतरा मंडराने लगा है. इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार है. उनकी एक जिद टीम को इतनी भारी पड़ जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था. टीम इंडिया की पहली में 358 रन जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. उसने मेहमान टीम पर 186 रनों की लीड ले रही है, जबकि उसके हाथ में अभी भी तीन विकेट हैं. चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल की वॉशिंगटन सुंदर को बॉलिंग न कराने की जिद ने टीम का बड़ा नुकसान करा दिया. इस दौरान मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर को 68 ओवर के बाद गेंदबाजी करने का मौका मिला. गिल के इस फैसले पर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल का मानना है कि इसमें हेड कोच गौतम गंभीर का कोई हाथ नहीं है.

मोर्कल ने दिया चौंकाने वाला बयान

चौथे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर को 68 ओवर के बाद गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस मामले में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि ये पूरी तरह से कप्तान शुभमन गिल का फैसला था. वो थोड़ी देर तक तेज गेंदबाजों से बॉलिंग कराना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि हमने देखा कि गेंद घूम रही थी और सीम कर रही थी. इसलिए तेज गेंदबाजी ही सही रास्ता था, लेकिन हम अपनी लेंथ से चूक गए. चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. इस दौरान इंग्लैंड ने 46 ओवर में 2 विकेट पर 225 रन बना लिए थे, लेकिन तीसरे दिन जैसे ही सुंदर को मौका मिला, उन्होंने कमाल कर दिया.

वॉशिंगटन सुंदर ने की कमाल की गेंदबाजी

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 77वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑली पोप (71 रन) को पवेलियन भेजकर जो रूट के साथ उनका तीसरे विकेट के लिए हुई 144 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया.

इसके बाद 81वें ओवर की पहली गेंद पर सुंदर ने हैरी ब्रूक (3 रन) को आउट करके इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया. इस टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक 19 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 57 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. अगर कप्तान शुभमन गिल इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी करने का मौका देते तो मैच की स्थिति शायद कुछ और हो सकती थी.

 

Related Articles

Back to top button