Life Style

‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया की ऑनस्क्रीन वाइफ का फैशन है कमाल, एक-एक तस्वीर पर ठहर जाएगी नजर

मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल सिर्फ एक्टिंग ही नहीं फैशन में भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को फेल करती हैं. इस तस्वीर में रसिका का आउटफिट कमाल का लग रहा है. एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहना है, जिसमें सैटिन लॉन्ग स्कर्ट और ऊपर से चंदेरी फुल लेंथ जैकेट दिया गया है.

1 / 7
इस तस्वीर में रसिका ने गोल्डन कलर का गाउन पहना है, जिसके साथ मैचिंग बैग कैरी किया है. वहीं, स्लीक पोनी टेल और न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश और क्लसी लग रही हैं.

इस तस्वीर में रसिका ने गोल्डन कलर का गाउन पहना है, जिसके साथ मैचिंग बैग कैरी किया है. वहीं, स्लीक पोनी टेल और न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश और क्लसी लग रही हैं.

2 / 7
वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल में भी रसिका कमाल लगती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें रेड हार्ट्स बने हुए हैं. इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड इयरिंग्स पहनें और बिंदी लगाकर लुक कंप्लीट किया है.

वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल में भी रसिका कमाल लगती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें रेड हार्ट्स बने हुए हैं. इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड इयरिंग्स पहनें और बिंदी लगाकर लुक कंप्लीट किया है.

3 / 7
रसिका ने इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहना है, जिसमें एक स्कर्ट दी गई है, जिसेक साथ मैचिंग लॉन्ग जैकेट वियर की है. वहीं इनर के तौर पर व्हाइट शर्ट पहनी है. हाई हील्स , ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप के साथ रसिका काफी बॉसी वाइब दे रही हैं.

रसिका ने इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहना है, जिसमें एक स्कर्ट दी गई है, जिसेक साथ मैचिंग लॉन्ग जैकेट वियर की है. वहीं इनर के तौर पर व्हाइट शर्ट पहनी है. हाई हील्स , ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप के साथ रसिका काफी बॉसी वाइब दे रही हैं.

4 / 7
रसिका का सिंपल -सोबर लुक भी एक अलग ही वाइब दे रहा है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट के को-अर्ड सेट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया है और छोटे झुमके पहने हैं.

रसिका का सिंपल -सोबर लुक भी एक अलग ही वाइब दे रहा है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट के को-अर्ड सेट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया है और छोटे झुमके पहने हैं.

5 / 7
साड़ी में रसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने डिजिटल प्रिंट की साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज वियर किया है. इस साड़ी में रसिका का रूप निखर कर  आ रहा है. आप भी इससे आइडिया ले सकती हैं.

साड़ी में रसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने डिजिटल प्रिंट की साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज वियर किया है. इस साड़ी में रसिका का रूप निखर कर आ रहा है. आप भी इससे आइडिया ले सकती हैं.

6 / 7
रसिका ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट मैक्सी स्कर्ट पहनी है, जिसके साथ बेज कलर का टॉप वियर किया है. वहीं, सिल्वर हील पेयरअप की है. ये लुक काफी ग्रेसफुल है जो रसिका पर जच रहा है.

रसिका ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट मैक्सी स्कर्ट पहनी है, जिसके साथ बेज कलर का टॉप वियर किया है. वहीं, सिल्वर हील पेयरअप की है. ये लुक काफी ग्रेसफुल है जो रसिका पर जच रहा है.

7 / 7

Related Articles

Back to top button