हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में धूमधाम से मनाया गया तीजोत्सव

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में एकलव्य सदन के अंतर्गत हरियाली तीज को बड़े ही उत्साह व सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मेहंदी एवं कुकिंग विदाउट फायर जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रा अनन्या, इवा अंचल, नंदिनी, वंशिका, निकिता, जिज्ञासा, गुंजन व मानसी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य से हुई। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका आचार्या बिजयलक्ष्मी, मोनिका महता,ज्योति एवं सोनिया ने निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-कक्षा दसवीं की छात्रा इशिका ने प्रथम स्थान, कक्षा बारहवीं की छात्रा तनु ने द्वितीय स्थान, कक्षा नौवीं की छात्रा माही एवं कक्षा बारहवीं की छात्रा निधि ने भी तृतीय स्थान तथा कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नैंसी एवं अक्षिता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कुकिंग विदाउट फायर के परिणाम इस प्रकार रहे- चारु एवं शैली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, आदित्य ने प्रथम, स्नेहा,माही एवं पीहू,नियति ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, वैशाली व हृदया ने संयुक्त रूप से तृतीय तथा भव्या ने भी तृतीय स्थान, छात्रा नेहा, आराधना, आशी, मुस्कान यादव तथा सकीना यादव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी प्रतिभागियों को तीज एवं कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और सभी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों की प्रतिभा को मंच देने का श्रेष्ठ माध्यम बनती हैं। इस अवसर पर आचार्या रितु शर्मा, गरिमा शर्मा, कुमारी किरण,सुमन महता,अनीता गोयल, कविता तंवर, रितु शर्मा एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button