श्रीमती उत्तमीबाई स्कूल में मनाया गया तीज उत्सव
भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय नया बाजार स्थित श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सावन मास का पवित्र त्योहार तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं के लिए मेहंदी व केश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कैश सज्जा प्रतियोगिता में आठवीं की सिद्धि प्रथम व जानवी द्वितीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कक्षा बारहवीं की हिनुष्का प्रथम, नेहा द्वितीय व खुशी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा भूमि ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में आठवीं की पावनी प्रथम, सुहानी द्वितीय सातवीं की दृष्टि तृतीय व आठवीं कक्षा की अंकिता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 15 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने सुन्दर एवं आकर्षक डिजाइन बनाये। कैश सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की चोटियाँ व जूड़े बनाकर आकर्षक बीडस व पिन लगाकर बालों को सजाया। विद्यालय प्रांगण में छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने झूले झूलकर तीज पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर अध्यापिकाएं एवं छात्राएं अपने-अपने घरों से पारंपरिक व्यंजन बना कर लाई। प्रतियोगिताओं में बबीता,चेतना, रेणु, हेमा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्राइमरी विंग में छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता व पतंगबाजी का भी आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों ने प्रेम व सौहार्द के प्रतीक तीज पर्व पर शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनीता बासोतिया ने तीज त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह त्योहार आपसी रिश्तों में प्रेम व स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनके मिलन को समर्पित है। हमारी भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहने के लिए इस तरह के आयोजन में सभी छात्राओं को भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




