टीआईटी विद्यालय में किया गया इको क्लब का गठन

भिवानी, (ब्यूरो): टीआईटी विद्यालय में विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा इको क्लब का गठन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य डा. डीपी कौशिक द्वारा विधायक घनश्याम सर्राफ, टीआईटी कॉलेज के डायरेक्टर बीके बेहरा, प्रशासन विभाग के मुखिया प्रमोद, टीआईटी संस्था के प्रबंधक ऐश्वर्या का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके साथ आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य द्वारा विधायक घनश्याम, बीके बेहरा, प्रमोद, ऐश्वर्या को सम्मान पट्टिका पहनाई। विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु कविता, लघु नाटिका का मंचन किया गया। विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। टीआईटी विद्यालय में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एक क्लब का गठन किया गया। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना है। क्लब के सदस्यों ने उत्साह के साथ अपने पहले सत्र का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और अपने विचारों को सांझा किया। क्लब की संरक्षिका विद्यालय प्रभारी सरिता शर्मा ने कहा कि इको क्लब छात्रों को पर्यावरण के महत्व को समझने और उनकी रक्षा करने में मदद करेगा। विद्यालय के प्राचार्य डा. डीपी कौशिक ने क्लब के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथाा कहा कि यह क्लब विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इको क्लब के सदस्य विभिन्न गतिविधियों जैसे कि पौधारोपण कूड़ा प्रबंधन और पर्यावरण संबंधी जागरूकता अभियानों में भाग लेंगे। इस क्लब के माध्यम से छात्र पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझेंगे और अपनी दैनिक जीवन में इसका पालन करने का प्रयास करेंगे। विधायक घनश्याम द्वारा व टीआईटी कॉलेज के डायरेक्टर बीके बेहरा द्वारा इस क्लब का गठन किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में पर्यावरण संबंधी जानकारी दी और साथ ही साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और बच्चों को पौधे वितरित किए और शपथ भी दिलाई। घनश्याम सर्राफ ने विद्यालय की ई लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में पढऩे की जिज्ञासा समाप्त होती जा रही है। टीआईटी विद्यालय की यह एक सराहनीय पहल है। इससे विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन के साथ-साथ पढऩे का स्तर बढ़ेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा. डीपी कौशिक विद्यालय प्रभारी सरिता शर्मा, आशा शर्मा शालिनी, दीपिका, वैशाली उपस्थित रहे।