रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
भिवानी, (ब्यूरो): रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने स्थानीय सिटी क्लब में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन द हरियाणा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, चंद्रशेखर आज़ाद ओपन ग्रुप, भिवानी के सहयोग से किया गया। क्लब सदस्यों ने अमरुद, अनार, जामुन, कचनार, गुड़हल आदि के पौधे लगाए.रोटेरियन योगेश महता के पुत्र नन्हे दिव्यम ने भी पौधा लगा अपना योगदान दिया। आयोजन के प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन अशोक महता एवं लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि पौधे लगाना व उनकी देखरेख करना हर मनुष्य का कर्तव्य है। हर एक क़ो वर्ष में पेड़ लगाने का प्रण लेना चाहिए। रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने हर वर्ष की भांति वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण का आयोजन किया। क्लब के उपस्थित सदस्यों के साथ- साथ उपस्थित स्काउट्स ने भी लगाए गए पौधों की देखरेख का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हरियाणा स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप के पारम्परिक बैंड द्वारा सलामी दे कर किया गया। क्लब अध्यक्षा रोटेरियन सुषमा दीक्षित ने कहा कि वृक्षारोपण ही हरी भरी पृथ्वी और स्वच्छ पर्यावरण के लिए एकमात्र विकल्प है। इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन निकिता असीजा, पूर्व प्रांतपाल रोटरी 3090 डॉ वी. बी. दीक्षित, प्रवीण असीजा, दुर्गा असीजा, निकुंज, डॉ मोनिका गोयल, डॉ प्रेम कुमार चराया, डॉ बुद्धदेव आर्य,सी. पी. चावला, योगेश, आशु सिंगला, अशोक कुमार,पंकज ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।




