वैश्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया एक पौधा मां के नाम रोपित
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वन महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान 2.0 के अंतर्गत पेड़ पौधे लगाकर जीवन में माँ की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान का संदेश दिया । पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। कर्तव्य निर्वहन की इस श्रृंखला तथा प्रधानाचार्या कमला गुरेजा की गरिमामयी में उपस्थिति में स्थानीय खाकी बाबा मंदिर मे वैश्य मॉडल स्कूल के एनसीसी ,स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे आरोपित करके पेड़ बचाओ जीवन बचाओ का संकल्प लिया। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एनसीसी एवं स्काउट गाइड ने प्रधानाचार्या कमला गुरेजा, प्रवक्ता मनोज भरतवाल एनसीसी प्रशिक्षक सोमबीर तंवर , स्काउट मास्टर मनजीत शर्मा के साथ मिलकर पौधारोपण किया।




