इंग्लैंड का सबसे फ्लॉप बॉलर ही असली खतरा, मैनचेस्टर में टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

टीम इंडिया के सामने फिलहाल टेस्ट सीरीज में वापसी करने की चुनौती है. एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज में बराबरी हासिल की थी लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड को फिर से बढ़त मिल गई है. अब मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है और यहां भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. मगर उसके सामने एक ऐसे गेंदबाज से निपटने की चुनौती है, जो इस सीरीज में तो फ्लॉप रहा है लेकिन मैनचेस्टर में उसका जादू चलता है. ये गेंदबाज हैं- क्रिस वोक्स.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले जहां मेजबान इंग्लैंड की टीम फिलहाल ब्रेक पर है, वहीं टीम इंडिया ने बैकेनहम में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम इंडिया को अगर सीरीज जीतनी है या ड्रॉ करवानी है तो ये मुकाबला जीतना ही होगा. मगर उसके सामने क्रिस वोक्स से निपटने की बड़ी चुनौती है.
वोक्स का मैनचेस्टर में रिकॉर्ड
क्रिस वोक्स इस सीरीज में अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में सिर्फ 7 विकेट ही झटके. इन मुकाबलों में उनकी बॉलिंग की हालत इतनी खराब रही कि उन्हें ये विकेट 56 की औसत और 103 के स्ट्राइक रेट से मिले. यानि एक विकेट के लिए उन्होंने 56 रन खर्चे और 103 गेंदों में उन्हें एक विकेट मिला.
मगर मैनचेस्टर में बॉलिंग की बात करें तो वोक्स का जादू अलग स्तर पर होता. इस ऐतिहासिक मैदान पर 36 साल के इंग्लिश पेसर ने 7 मैच में 17.37 के दमदार औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं. यही नहीं, उन्हें ये विकेट 35.80 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से मिले हैं. कुल मिलाकर इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो चौथे नंबर पर हैं. कुल मिलाकर वोक्स टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर में मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
टीम इंडिया में अनुभव की कमी
ऐसे में टीम इंडिया को इस मैदान पर अपना पूरा दम दिखाना होगा. हालांकि, बहुत कुछ पिच और मौसम के मिजाज पर भी निर्भर करेगा लेकिन टीम इंडिया को यहां सतर्क रहना होगा. एक बड़ी चुनौती ये भी है कि टीम इंडिया की ओर से इस मैदान पर सिर्फ जडेजा ने ही एक टेस्ट मैच खेला है और वो भी 11 साल पहले खेला था. उसके बाद टीम इंडिया ने कोई भी मैच मैनचेस्टर में नहीं खेला और ऐसे में बाकी सभी खिलाड़ी अनुभवहीन हैं. यही कारण है कि वोक्स और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.