हरियाणा

जन स्वास्थ विभाग में मैंटेनेंश के नाम पर फर्जी बिलों से 2 करोड का हुआ भुगतान, खुलासे के बाद विभाग में मचा हडक़ंप

पूर्व विधायक रामरतन ने विभागीय अधीक्षण अभियंता को शिकायत देते हुए रिकवरी की मांग रखी

पूर्व विधायक रामरतन ने विभागीय अधीक्षण अभियंता को शिकायत देते हुए रिकवरी की मांग रखी
होडल(रतन सिंह): पूर्व विधायक रामरतन ने जन स्वास्थ विभाग के अधिकारियों पर मैंटेनेंश के नाम पर फर्जी बिलों के माध्यम से करोडों रुपए डकारने का पर्दाफाश करते हुए उ‘च अधिकारियों से राशि वसूलने की मांग रखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस मामले हस्तक्षेप कर मामले की उ‘च स्तरीय जांच कर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पूर्व विधायक ने इस मामले की शिकायत विभागीय अधीक्षण अभियंता को दी है। जिसमें विभागीय अधिकारी और ठेकेदार द्वारा होडल में मैन्टीनेस के नाम पर दो करोड रुपए का भुगतान लेने की जांच कराने और तीन करोड रुपए के टोकन बिल लगाकर भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। अधिकारी को दी शिकायत में रामरतन ने बताया है कि फर्जी बिलों के आधार पर एक ही ठेकेदार को मैन्टीनेस के नाम पर क्रंमाक न0 1 से 158 फर्जी कार्य का कुटेशन देकर सरकार के खजाने से रनवीर सिंह फर्म के नाम पर भुगतान किया गया है। इनके अलावा टोकन लगा कर तीन लाख रूपये का बिल भुगतान कराने के लिए विभाग में दिया हुआ है। शिकायत में बताया कि यह केवल रणवीर सिंह की फर्म का फर्जीवाडा है। जिसमें जिला पलवल की होडल विधान सभा में 1&8 गावों में फर्जी कार्य के बिल लगाये हुये है तथा 20 कार्य जिला पलवल विधान सभा के कराये हुये दर्शायें गये हंै। पूर्व विधायक ने उक्त सभी कराये गये कार्यों की उ‘च स्तर पर जांच कराए जाने तथा अग्रिम भुगतान पर रोक लगाए जाने और मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। रामरतन ने मांग की है कि सरकारी खजाने से दुरुपयोग कर निकाली गई रकम की रिकवरी कराने के आदेश दिये जाने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत कर मोटर,पम्प,स्र्टाटर,कंट्रोल पैनल और केवल मैंटेनेंश के नाम पर पिछले एक वर्ष में लगभग दो करोड रुपए के फर्जी बिलों के माध्यम से सरकार को चूना लगाने का काम किया है।
फोटो संख्या 18 बीडब्ल्यूएन 11
पूर्व विधायक पूर्व विधायक रामरतन।

Related Articles

Back to top button