हरियाणा

20 दिन बाद भी राजेश की तलाश के लिए भटक रहे है परिजन

पीडि़त परिवार ने उपायुक्त से की मामले में हस्तक्षेप कर राजेश की तलाश में तेजी लाने की मांग

भिवानी(ब्यूरो): गांव बामला टोल के पास स्थित नंद गार्डन स्वीमिंग पूल में 29 जून को नहाने गए राजेश नामक युवक का 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उसका परिवार गहरे सदमे और चिंता में है। राजेश की बहन उषा सहित अन्य परिजनों ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर राजेश की जल्द से जल्द तलाश किए जाने की गुहार लगाई है। उपायुक्त को गुहार लगाते हुए उषा ने बताया कि राजेश अपने चार दोस्तों के साथ 29 जून को नंद गार्डन स्वीमिंग पूल गया था। शाम करीब 4 बजे वे सभी पूल से नहाकर चले गए, जिसके बाद से राजेश का फोन बंद आ रहा है। परिवार ने इस संबंध में खरक चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस राजेश का पता लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि राजेश के साथ जो लडक़े गए थे, उनके पास से दूसरे दिन शाम को राजेश का फोन मिला था, लेकिन इसके बावजूद भी उन लडक़ों का कहना है कि राजेश बिना उन्हे बताए स्वीमिंग पुल से चला गया। यही नहीं उसकी बाईक भी औद्योगिक थाना क्षेत्र में 5 जुलाई को लावारिस अवस्था में मिली थी। यही नहीं उक्त स्वीमिंग पुल का संचालक भी इस मामले में सीसीटीवी कैमरा चालू ना होने की बात कह रहा है, जो कि सीधे तौर पर शक के घेरे में आते है। उन्होंने कहा कि परिवार की चिंता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने कई बार पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई, लेकिन उन्हे हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है। जिससे परेशान होकर वे आज उपायुक्त दरबार पहुंचे है। पीडि़त परिवार ने उपायुक्त से हस्तक्षेप कर राजेश की तलाश में तेजी लाने की मांग की है ताकि उनके बेटे का जल्द से जल्द पता चल सके।

Related Articles

Back to top button