हरियाणा

रोड रूल लाइफ टूल्स अभियान के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक्शन में सीजेएम विशाल

झज्जर,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला झज्जर में रोड रूल लाइफ टूल्स अभियान चलाया गया। इस अभियान में वीरवार को सचिव एवं सीजेएम विशाल के द्वारा सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल की बसों को चेक किया गया। सीजेएम विशाल ने बसों की चेकिंग के दौरान स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उनसे पूछा गया कि आपको कोई परेशानी हो तो आप बताए। सीजेएम ने बच्चों से रोड रूल के बारे में पूछा।सीजेएम विशाल ने बताया कि सोमवार को इस अभियान के तहत रोड रूल तोडऩे वालों को एक पौधा व चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस अभियान में वीरवार को स्कूल बसों को जांचा गया जिसमें खामियां पाई गई हैं उन बसों का चालान किया गया है जिन में स्कूल वैन भी शामिल है अभियान के तहत चेकिंग में स्कूल वैन में हद से ज्यादा बच्चे बिठाए गए थे जिसके चलते 14 वैन एवं बसों के चालान काटे गए हैं और उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे से अगर खामियां पाई गई या बच्चे ज्यादा बिठाया पाए जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और स्कूल मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सीजेएम ने कहा कि इस प्रकार की चेकिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से समय-समय पर की जाएगी। इस अभियान में ट्रैफिक से ईएसआई दिलबाग सुनील , पुलिस थाना शहर झज्जर से एचसी वीरेंद्र, होमगार्ड उमेद सिंह, पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button