विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस और जनसंख्या दिवस पर गांव कुडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ जागरूकता आयोजन
डीएलएएस का मुख्य उद्देश्य न्याय सबके लिए : सेशन जज डीआर चालिया

भिवानी, (ब्यूरो): गांव कुडल स्थित वीर शहीद बनवारी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस और जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक बहुआयामी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पवन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मे न्याय, जनसंख्या नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विचार साझा किए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया ने अपने संबोधन में कहा कि डीएलएसए द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य न्याय सबके लिए है। न्याय, मानवाधिकार और समानता के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हर नागरिक को कानून की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने अधिकारों का प्रयोग कर सके और अपने कर्तव्यों को समझ सके। उन्होंने कहा कि न्याय केवल अदालत तक सीमित नहीं, बल्कि यह समाज के हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, बच्चों व महिलाओं के अधिकार और फास्ट ट्रैक अदालतों के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सीजेएम पवन कुमार ने विश्व जनसंख्या दिवस पर बोलते हुए कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या संसाधनों की कमी, बेरोजगारी, कुपोषण, अशिक्षा, और स्वास्थ्य संकट की जड़ बन रही है। इस पर नियंत्रण हेतु हमें परिवार नियोजन, महिला शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार पर ध्यान देना होगा। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को जनसंख्या स्थिरीकरण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस दिशा में लगातार जागरूकता शिविर, स्कूल-कॉलेज संवाद और नि:शुल्क सहायता शिविर चला रहा है। कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें अतिथियों, कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मिलकर विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में नीम, पीपल, गुलमोहर, अमरूद आदि के पौधे लगाए। प्रकृति संरक्षण की आवश्यकता को समझाते हुए वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष हमारे सबसे सच्चे जीवनदाता हैं। पर्यावरण असंतुलन, गर्मी, जल संकट और प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान केवल हरियाली बढ़ाकर ही किया जा सकता है।
सेशन जज डीआर चालिया और सीजेएम पवन कुमार ने ग्राम पंचायत और स्कूली बच्चों को खेल का सामान भेंट किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद किया और उपस्थित ग्रामीणों व विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति एचसीएस अधिकारी आर सी शर्मा, एसडीएम मनोज दलाल,सरपंच सुनीता देवी, डीएसपी संजय कुमार, बीईओ विजय प्रभा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुशीला, लीगल लिटरेसी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डॉ सुरेश भारद्वाज, अध्यापकगण यशवीर, पुरुषोत्तम, मीना, विजया, संदीप, पवन सुलख, और बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे और ग्रामीण