हरियाणा

रसाती पानी निकासी, बिजली व कर्मचारियों की मनमानी बारे चांग के ग्रामीणों ने डीसी को दी शिकायत

ग्रामीण बोले बरसाती पानी से चांग का क्षेत्र हुआ लबालब, प्रशासन करे निकासी के उचित प्रबंध चांग में लगभग 3 हजार एकड़ फसल योग्य भुमि में 4 फुट पानी जमा

भिवानी, (ब्यूरो): गांव चांग के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से उपायुक्त को बरसानी पानी निकासी, गांव में बिजली सुचारू रूप से छोडऩे तथा कर्मचारियों की मनमानी को लेकर शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र सौंपते हुए ग्रामीण मान सिंह, महेन्द्र, एडवोकेट अनिल चांग, मदन, मनोहर, बिन्टु, निटु, धर्मबीर, मनू महता, रमेश, रणबीर, हमीर, जगा, प्रहलाद, मा. आनंद, बलवान रंगा, राजेन्द्र, रामनिवास सैनी, मुकेश हवलदार, आकाश, दलवीर आदि ने बताया कि गांव चांग के खेतों में लगभग 3 हजार एकड़ भूमि में 4 फुट के करीब बरसाती पानी व जुई नहर की मोहरी से होकर आने वाले पानी से फसले डूब चुकी हैं। इसके बारे में तेजी से पानी निकासी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई पुखता प्रबंध नहीं किए गए जिससे की शीघ्र ही खेतों में जमा पानी निकाला जा सके। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि उनके खेतों में जमा पानी के शीघ्र निकासी के प्रबंध किए जाएं, जब तक खेतों का पानी नहीं निकल जाता तब तक 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाए तथा पानी निकासी के लिए लगाए गए कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए उन्हें आदेश दिए जाएं के पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन ने जो उपकरण दिए हुए हैं उन सभी का प्रयोग किया जाए।

Related Articles

Back to top button