शर्त मानों नहीं तो सीरीज रद्द… पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी धमकी

अगले महीने पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज का दौरान करने वाली है. इस दौरान वो मेजबान टीम से T20I और वनडे सीरीज खेलने वाली थी, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दे दिया. उसने वेस्टइडीज के सामने एक नई शर्त रख दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्त न मानने पर उसने सीरीज रद्द करने की धमकी दे दी है. पाकिस्तान का ये दौरा 1 अगस्त से शुरू होने वाला था, लेकिन अब इस दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है. उसने इसकी जानकारी वेस्टइंडीज बोर्ड को दे दी है.
पाकिस्तान टीम 1 से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों का दौरा करने वाली है. इस दौरान वो वेस्टइंडीज से तीन T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली थी, लेकिन अब पाकिस्तान केवल T20I ही खेलना चाहता है. उसने वनडे खेलने से मना कर दिया है.
क्रिकबज के रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर वेस्टइंडीज को धमकी दी है कि अगर वे अगस्त में वनडे मैचों की जगह T20I मैच नहीं खेलते हैं, तो उन्हें दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा. जबकि मेजबान टीम का कहना है, “शेड्यूल जस का तस रहेगा”. इसकी वजह से अब इस दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
वेस्टइंडीज ने कहा-शेड्यूल में बदलाव नहीं होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान T20I सीरीज खेलने पर जोर दे रहा है. वो चाहता है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी T20I सीरीज में बदल दिया जाए. उसने अपनी राय वेस्टइंडीज के सामने रखी है और साथ में धमकी दी है कि अगर शेड्यूल में बदलाव नहीं किया गया तो वो अन्य विकल्प पर विचार कर सकता है.
हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा कि बातचीत जारी है और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. CWI के सीईओ क्रिस डेहरिंग ने कहा कि शेड्यूल पहले जैसा ही रहेगा. हम इस मामले पर PCB के साथ बातचीत जारी रखेंगे.
वेस्टइंडीज ODI क्रिकेट खेलने को उत्सुक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय वनडे मैच खेलने को उत्सुक है, क्योंकि वो हाल के दिनों में वनडे मैच नहीं खेला है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई नहीं कर पाने की वजह से अब वेस्टइंडीज 50 ओवर के मैच पर ज्यादा ध्यान लगा रहा है. जबकि पाकिस्तान अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ज्यादा T20I मैच खेलना चाहता है. इस बार T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में फरवरी 2026 में होंगे. पाकिस्तान अब सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा.
क्या है शेड्यूल?
पहला T20 मैच: 1 अगस्त (लॉडरहिल) दूसरा T20 मैच: 3 अगस्त (लॉडरहिल) तीसरा T20 मैच: 4 अगस्त (लॉडरहिल) पहला ODI मैच: 8 अगस्त (तारूबा) दूसरा ODI मैच: 10 अगस्त (तारूबा) तीसरा ODI मैच: 12 अगस्त (तारूबा)