घर में कॉकरेच का आतंक होगा खत्म, ये आसान तरीके दिलाएंगे छुटकारा

बारिश का मौसम आते ही घरों में नमी बढ़ जाती है, और यही नमी बन जाती है कीटों के पनपने का सबसे बड़ा कारण. इस मौसम में सबसे ज्यादा जो कीड़ा हर किसी को परेशान करता है, वो है कॉकरोच. ये आपको घर के हर कोने में दिख जाएंगे. कॉकरोच न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि खाने की चीजों पर बैठ कर उन्हें भी खराब कर देते हैं, जो बीमारियों का कारण बन सकता है.
एक बार अगर कॉकरोच घर में आ जाएं, तो इनका जड़ से सफाया करना आसान नहीं होता. अगर आप भी अपने घर में कॉकरोच की बढ़ती संख्या से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं. कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इन अनचाहे मेहमानों से छुटकारा पा सकते हैं वो भी बिना किसी जहरीले और केमिकल प्रोडक्ट के. चलिए जानते हैं कॉकरोच को घर से भागने के आसान तरीके.
घर से कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय
बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण
कॉकरोच को भगाने के लिए बेकिंग सोडा और चीनी का मिक्सचर एक असरदार उपाय है. दरअलस कॉकरोच को मिठास बहुत पसंद होती है. इसके लिए आप बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर घर के हर कोने में रख दें. चीनी कॉकरोच को अपनी ओर आकर्षित करेगी और जब वो उसे खाने के लिए आएंगे तो बेकिंग सोडा उनके शरीर पर रिएक्टर कर उन्हें खत्म कर देगा.
बोरिक पाउडर का इस्तेमाल
बोरिक एसिड पाउडर भी कॉकरोच को सफाया करने के लिए बेहद असरदार है. इससे न सिर्फ कॉकरोच बल्कि बाकी बरसाती कीड़े भी खत्म होते हैं. इसके लिए आप बोरिक पाउडर को आटे में मिलाकर उसकी गोली बना लें और उसे कॉकरोच के छिपे होने की जगह पर रखें. कॉकरोच इसे खाएंगे और वहीं मर जाएंगे. ध्यान रखें कि ये बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर हो.
तेजपत्ता और लौंग का छिड़काव
तेजपत्ता भी कॉकरोच को दूर भगाने के लिए कारगर उपाय है. दरअसल, कॉकरोच तेज गंध से दूर भागते हैं. अगर आप घर के कोनों में तेजपत्ता रखते हैं तो इससे की महक से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं. इसके अलावा आप तेजपत्ते के साथ लौंग भी रख सकते हैं.
नींबू और नमक वाला पानी
नींबू और नमक का घोल सबसे आसान तरीका है कॉकरोच को दूर भगाने का. इसके लिए आप रात को पोछा लगाते समय बाल्टी में पानी के साथ नींबू का रस और थोड़ा नमक मिला दें. इससे ना केवल कॉकरोच दूर रहेंगे, बल्कि घर बैक्टीरिया फ्री और खुशबूदार भी रहेगा.