लिटिल हाट्र्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स में फीडिंग मिलियन्स विषय पर प्रश्नोत्तरी आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में, लिटिल हाट्र्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए ‘फीडिंग मिलियन्स‘ शीर्षक से एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे युवा मन के उत्साह और जिज्ञासा का प्रदर्शन हुआ। ‘फीडिंग मिलियन्स‘ विषय ने कृषि, खाद्य उत्पादन और स्थिरता में मानसून की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को विशेष रूप से तैयार की गई शिक्षण सामग्री प्रदान की गई जिससे उन्हें खरीफ फसलों, जलविद्युत, जल संरक्षण और खाद्य सुरक्षा पर मानसून की विफलता के प्रभाव जैसी अवधारणाओं को समझने में मदद मिली। यह प्रश्नोत्तरी न केवल ज्ञान का मूल्यांकन थी, बल्कि कम उम्र में ही विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकता का संचार करने की दिशा में एक कदम भी थी। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चार टीमों जल तरंग, अन्न रक्षक, ग्रीन गारजियनस व वसुन्धरा के रूप में हिस्सा लिया। टीम अन्न रक्षक में हिरण्या, कनिष्का, पार्थ, यक्षित, माधव, रोनक, युग ने, टीम जल तरंग में अवनी, उत्कर्ष, गरिमा, लक्ष, नव्या, शिवांश, मुकुल, माही ने, टीम अन्न रक्षक के हयान, तनिष्क, तनिषा, लक्षिता, रितेश, जशमिन, ध्रुव व आरव गोयल ने व टीम ग्रीन गारजियनस के आदित्य, अनन्या, रौनक, मानवी, आयान, गारवी, दिपांशु व सिद्धांत ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया। विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल भविष्य के जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होने पाठ्यपुस्तकों से परे एक समृद्ध शिक्षण वातावरण बनाने में शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इस गतिविधि ने शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया की जागरूकता के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा और स्कूल के अनुभवात्मक और मूल्य-आधारित शिक्षण के दृष्टिकोण के अनुरूप बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक जोशी, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला, कोर्डिनेटर सोनिया खेमका, रश्मि, मिनाक्षी, स्वेता, कामना, नीतू, रेणु सोनी, उर्वसी, सुरेखा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।