हरियाणा

शिक्षा के क्षेत्र में रजनीश को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड

आर्य पब्लिक स्कूल मंढोली कलां में सम्मान समारोह आयोजित

तोशाम,(वीरेन्द्र): गांव मंढोली कलां स्थित आर्य पब्लिक स्कूल में सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्यरूप से उपस्थित स्कूल प्रबंधक टीम सदस्य सुखवेंद्र सिहाग, राजेश धतरवाल व प्राचार्य कुलदीप श्योराण ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के दौरान अध्यापिका रजनीश को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। अतिथिगणों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे शिक्षा, खेलों व अन्य गतिविधियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर अजय महला, विष्णु, रवि पूनिया, अनील लाखलान, मुकेश कुमारी, शालू कुमारी समेत अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button