मां की यादों को ताजा करता है एक पेड़ मां के नाम अभियान: राजकुमार मुंढाल
भिवानी,(ब्यूरो): प्रो. राजकुमार मुंढाल द्वारा राजकीय महाविद्यालय भिवानी में कॉलेज प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र एवं समर्पण हरियाणा भिवानी के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य जगबीर श्योराण ने हरियाली का महत्व समझाते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र भिवानी के संयोजक जितेंद्र सैनी ने पर्यावरण रक्षा हेतु पौधारोपण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। संध्याकालीन कॉलेज के प्राचार्य एवं समर्पण हरियाणा भिवानी के जिला संयोजक प्रो राजकुमार मुंढाल ने कार्यक्रम में कहा कि पौधारोपण एवं संरक्षण को हमें केवल पर्यावरण संवर्धन तक ही सीमित नहीं समझना चाहिए बल्कि यह अभियान समस्त जीवन के आधार का अभियान है। एक पेड़ मां के नाम पर लगाकर हमें उसे इस प्रकार पालना चाहिए जैसे हमारी माता ने हमें पाला है इसके माध्यम से हम हमारी जननी मां की मीठी यादों को ताजा करवाता है।
कार्यक्रम में 51 बेल पत्थर वाला बड़ पीपल नाम मौसमी कन्नू आदि औषधीय फल एवं छायादार पौधे लगाए और बहुत से फलदार पौधे बांटे गए । इस अवसर पर प्राचार्य जगबीर श्योराण, नेहरू युवा केंद्र भिवानी के संयोजक जितेंद्र सैनी, , प्रो. कविता शर्मा, शालिनी सिंगल, अनिल सिंगला, नसीब सिंह, राजवीर सिंह, टीम समर्पण सदस्य साक्षी पूनिया, नीरज परमार, सोमवीर सिंह कबीरपंथी, तथा प्रोफेसर पार्षद, परिवेश, स्नेहा अत्री, रितु, सुनील, रमेश, राहुल आदि मौजूद रहे।




