हरियाणा

रक्तदान है महादान, सबको आगे बढ़चढ़ कर करना चाहिए: राजेश डुडेजा

भिवानी,(ब्यूरो): रक्तदान महादान है। जागरूक-समझदार लोग रक्तदान करते हैं परन्तु आज भी ऐसे लोग है जो रक्तदान करने से डरते हैं। वही कुछ ऐसे लोग है जो रक्तदान कर एक नई इबारत लिख रहे हैं।कई समाजिक संस्थाएँ लगातार रक्तदान व रक्तदान जागरुकता के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज भिवानी के दो अस्पतालों में अलग- अलग ब्लड ग्रुप ओ पोजटिव व बी पोजटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत पडऩे का संदेश मिलते ही एक्टिव रक़्तदाता अनिल सिंह ,धीरेंद्र प्रताप, संजय कुमार व रोहित ने ब्लड बैंक में पहुँच कर रक़्तदान किया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि जो व्यक्ति बार-बार रक्तदान करता है, वह दूसरों के लिए भी उदाहरण है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जरूरत पडऩे पर रक्त मिल जाता है और उसका अमूल्य जीवन बच जाता है । इस अवसर पर डॉ मंदीप पंघाल, लेब टेक्नीशियन कविता कुमारी, अमरजीत, संदीप जागलान, अमूल्य आनंद कोच, अजय कुमार व केशव ने सभी रक्तदाताओं का आभार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button