हरियाणा
सडक़ सुरक्षित-यूथ सुरक्षित: कोठारी
भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में यूथ फॉर सेफर रोड़स विषय पर आयोजिक कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने सडक़ सुरक्षित यूथ सुरक्षित का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे उचित आयु पूरी होने के बाद ही समस्त सावधानियों के साथ सुरक्षित ढंग से वाहन का प्रयोग करें। इस अवसर पर जीके क्विज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण, मीनू, मंजू ने विचार व्यक्त किए। जगवीर ग्रेवाल ने ड्राइविंग नियम समझाए तथा संचालन काजल ने किया।




