हरियाणा

वनवासी कल्याण आश्रम कि जिला कार्यकारिणी का किया गठन

भिवानी,(ब्यूरो): वनवासी कल्याण आश्रम एक अखिल भारतीय स ंस्था है जो पूरे देश में रहने वाले 12 करोड़ वनवासी बन्धुओं के सर्वांगीण विकास हेतु 1952 से सेवारत्त है। शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामविकास, व श्रद्धाजागरण जैसे 22 हजार सेवा प्रकल्पों के माध्यम से 2 करोड़ वनवासी बन्धु लाभान्वित हो रहे हैं। इसी कड़ी में गैर वनवासी क्षेत्र हरियाणा में 1986 से एकलव्य छात्रावास भिवानी में चलाया जा रहा है जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों से छात्र आकर शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। 12 वीं के बाद की शिक्षा हेतु फ रीदाबाद में दूसरा छात्रावास चलाया जा रहा है। एक विशेष बैठक प्रांत अध्यक्ष रामबाबु की अध्यक्षता में वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित की गई । इस बैठक में प्रांत अध्यक्ष रामबाबू सिंघल ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की तथा सभी सदस्यों को उनका दायित्व बोध कराया। जिला कार्यकारिणी में पालक रमेश सिंघल व अशोक जिन्दल, संयोजक जगमोहन शर्मा, संरक्षक प्रेम प्रकाश व अशोक गुप्ता, अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश जैन, योगेन्द्र गुप्ता व संजय अग्रवाल, सचिव मनोज शर्मा, सहसचिव राजेश पठानिया व उमाशंकर, कोषाध्यक्ष हितेश बंसल, सदस्य डा. बी.एस. गुप्ता , अजय गुप्ता , आशीष गर्ग , आनन्द भारद्वाज, महेश शास्त्री, महेश कुमार, मनीष मैदा वाला , प्रवीण पापड़ वाले , मदन कुमार, डा. अनुराग जुनेजा को बनाया गया। पालक रमेश सिंघल ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कल्याण आश्रम का कार्य राष्ट्रीय सेवा कार्य है इसलिए हम सभी कर्तव्यभाव से अपने तन-मन-धन से इस सेवा कार्य में अपना समय लगाकर इसे गति प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button