हरियाणा

किसान युवा क्लब ने तंजानिया में आयोजित टन ट्रेड कार्यक्रम में लगाई आर्गेनिक उत्पादों की प्रदर्शनी अब केवाईसी हरियाणा से तंजानिया में करवाएगा आर्गेनिक उत्पादों का निर्यात तथा काजू व कॉफी का आयात

हरियाणा को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण रहा टन ट्रेड कार्यक्रम : राकेश बेनिवाल

भिवानी,(ब्यूरो): तंजानिया के शाबा-शाबा निवेश कार्यक्रम के तहत आयोजित टन ट्रेड कार्यक्रम में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की एक प्रभावशाली प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने दोनों देशों के के बीच व्यापार और सहयोग के नए द्वार खोल दिए है तथा इसमें हरियाणा प्रदेश की भी अहम भूमिका साबित हुई। हरियाणा के विदेश सहकारिता विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के नेतृत्व में हरियाणा से प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ। उनके साथ आईएएस डा. शालीन, हारट्रोन के एमडी जे गणेशनन, वेयर हाऊस के सीईओ डा. शालीन आईएएस, सीएम के एडिशनल प्रिंसिपल सैकेटरी डा. साकेत कुमार, किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल भी रवाना हुए। कार्यक्रम में राज्य की प्रगति और नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण किसान युवा क्लब द्वारा लगाई गई जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी थी, जिसने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और तंजानिया सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इस पहल के परिणामस्वरूप अब हरियाणा से सीधे तौर पर तंजानिया में जैविक उत्पादों का निर्यात किया जाएगा, इसके साथ ही तंजानिया में होने वाले काजू व कॉफी का आयात भी किसान युवा क्लब द्वारा हरियाणा में करवाया जाएगा, जिससे हरियाणा के किसानों के लिए नए बाजार खुलेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन तंजानिया के राजदूत बिश्वदीप डे व टन ट्रेड की निदेशिका लतिफा ने किया। इस बारे में जानकारी देते हुए किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर, विनीत पिलानिया व अधिवक्ता बबीता यादव ने बताया कि हरियाणा के विदेश सहकारिता विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के नेतृत्व में रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल ने तंजानिया सरकार की टूरिज्म मंत्री डा. पिंडी चाना के समक्ष हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से तंजानिया के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव रखा, जिसके माध्यम से हरियाणा के किसानों द्वारा उगाए जा रहे आर्गेनिक उत्पादों को सीधे व तत्काल प्रभाव से तंजानिया भेजा जा सकें, जिस पर वहां की सरकार की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तथा जल्द ही सीधी उड़ान शुरू करने का आश्वासन भी मिला। उन्होंने कहा कि यह सीधी उड़ान सेवा दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जोर दिया कि हरियाणा की कृषि और औद्योगिक क्षमताएं तंजानिया जैसे देशों के लिए काफी उपयोगी हो सकती है। इस मौके पर पवन चौधरी यह आयोजन भारत देश व हरियाणा प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। सीधी उड़ानों और जैविक उत्पादों के सीधे निर्यात से हरियाणा और तंजानिया के बीच एक मजबूत आर्थिक गलियारा बनने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button