राष्ट्रीय

टिंडर वाली ‘हसीना’ के चक्कर में गंवा बैठा लाखों रुपये, घर ले जाकर युवक को किया टॉर्चर, पूरी कहानी

आज के समय में साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है. यहां टिंडर ऐप (जो की एक डेटिंग एप है) के माध्यम से लोगों को प्यार के झांसे में फसाकर उनसे पैसे लूटने वाले ग्रुप का भंडाफोड़ हुआ है. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों मे सागर रावल, ऋषभ शिंदे, पाजी, सोनू शेख और एक महिला शामिल हैं.

अरोपियों ने ठगे साढ़े तीन लाख रुपये

कमरे के अंदर जाते ही महिला ने पीड़ित युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा. कपड़े उतारते ही अन्य 4 आरोपी कमरे के अंदर आ गए और व्यक्ति को धमकी देने लगे कि अगर उसने 10 लख रुपए नहीं दिया तो उसका वीडियो सार्वजनिक कर देंगे. आरोपी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने शिकायतकर्ता को उस कमरे में बंध रखा और उसे काफी देर तक मारते पीटते रहे. उन लोगों ने व्यक्ति के गले में जो सोने की चैन थी वह भी उसे बेचने के लिए मजबूर किया. इसके साथ ही व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए.

इस घटना के बाद व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद एंटी एक्सटॉर्शन सेल इसकी छानबीन में लग गई. आखिरकार एंटी एक्सटॉर्शन सेल में सबसे पहले सागर रावल और ऋषभ शिंदे को धर दबोचा. इन दोनों ने पुलिस के सामने अपने साथियों के नाम बताएं जिनको एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button