मनोरंजन

रणबीर-सनी और यश की हो जाएगी छुट्टी! रामायण में नजर आएगा वो एक्टर, जिसे भगवान की तरह पूजते हैं लोग

इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक फिल्म रामायण टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपने दिन-रात एक कर दिए हैं. रामायण पर फिल्म बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. इससे पहले इस सब्जेक्ट पर जब फिल्म बनी थी, तो उसका हश्र देख हर कोई दंग था. ऐसे में नितेश तिवारी किसी भी तरह की कोई कमी या लापरवाही नहीं होने देना चाहते हैं. फिल्म में रणबार कपूर को भगवान राम और यश को रावण के रूप में दिखाया गया है. लेकिन रामायण में एक ऐसा किरदार भी है, जो रणबीर-यश और सनी देओल की छुट्टी कर सकता है.

फिल्म की स्टार कास्ट को नितेश ने बेहद सोच-समझ कर चुना है. टीजर वीडियो में ये तो साफ हो गया कि रणबीर, यश, सनी देओल और साई पल्लवी क्या-क्या किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. लेकिन अभी बाकी की स्टार कास्ट के नाम क्लियर होना बाकी है. इसी बीच हमें पता चला है कि इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका के लिए ऐसे एक्टर को चुना गया है, जिसे लोग सचमुच भगवना की तरह पूजते हैं.

टीजर में स्टार कास्ट के नाम के खुलासे

टीज़र में ऑफिशियली तौर पर भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर और देवी सीता के रूप में साई पल्लवी का खुलासा हुआ है, साथ ही लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, रावण के रूप में यश और हनुमान की दमदार भूमिका में सनी देओल भी नज़र आएंगे. रणबीर और यश के विजुअल इंट्रोडक्शन ने फैन्स के बीच गजब का बज बना दिया है. लेकिन अब फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की जानकारी भी सामने आ गई है.

भगवान शिव के किरदार में मोहित रैना

लेटरबॉक्स्ड के अनुसार, पूरी कास्ट अब सामने आ गई है. खास बात यह है कि रामानंद सागर के आइकॉनिक टीवी सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, राजा दशरथ के रूप में इस महाकाव्य में वापसी कर रहे हैं. उनके साथ इंदिरा कृष्णन माता कौशल्या और लारा दत्ता षडयंत्रकारी कैकेयी के रूप में नज़र आएंगी. वहीं माना जा रहा है कि भगवान शिव के किरदार के लिए मोहित रैना को चुना गया है.

भगवान शिव की तरह पूजे जाते हैं मोहित

मोहित रैना फिल्मों के अलावा टीवी का भी बड़ा नाम हैं. उन्हें छोटे पर्दे के शिव के रूप में घर-घर में जाना जाता है. ‘देवों के देव महादेव’ में उनका काम देखने के बाद लोग असल में उन्हें भगवान की तरह मानने लगे थे. मेकर्स का मोहित को भगवान शिव के लिए चुनना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. शंकर भगवान के रूप में लोगों ने उन्हें कई सालों तक प्यार दिया है. ऐसे में उन्हें फिर से अवतार में देख लोग बेहद खुश हो सकते हैं.

‘रामायण’ की स्टार कास्ट में बड़े नाम शामिल

हालांकि मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियली इस बात पर पक्की मुहर नहीं लगाई है. लेकिन सैकनिल्क पर छपी रिपोर्ट की मानें तो मोहित रैना भगवान शिव का रोल निभाते दिखाई दे सकते हैं. वहीं शूर्पणखा के रूप में रकुल प्रीत सिंह, विद्युतजिवा के रूप में विवेक ओबेरॉय, इंद्रदेव के रूप में कुणाल कपूर और अमिताभ बच्चन जटायु के लिए अपनी आवाज दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button