‘भाजपा हमें साथ लेना चाहती है…’, बिहार में गठबंधन पर क्या बोले मुकेश साहनी

बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले टीवी9 भारतवर्ष का सत्ता सम्मेलन बिहार आज हो रहा है. इसका आयोजन पटना में किया जा रहा है. कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज शामिल हुए. उसके बाद का सत्र विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी के नाम रहा. मुकेश साहनी से ये पूछने पर कि वे महागठबंधन के साथ हैं या खिलाफ, उन्होंने काफी रोचक जवाब दिया. साहनी का कहना था कियही तो दुर्भाग्य है कि जब गरीब-पिछड़े समाज का कोई आगे बढ़ता है, तो उसपर हजारों आरोप लगते हैं, तीन साल से लगातार मैं बीजेपी से लड़ाई लड़ रहा हूं, 2024 में महागठंबधन का हिस्सा बना, भाजपा से मेरा कोई दूर-दूर तक लेना देना नहीं है.
अपनी चर्चा पर साहनी ने कहा किधीरूभाई अंबानी से राजीव गांधी ने कहा आप चर्चा में हैं, तो उन्होंने कहा इसका मतलब है कि मैं बड़ा आदमी बन रहा हूं. साहनी ने अपनी चर्चा के बारे में यही कहा कि इसका अर्थ ये है कि वे बड़ा आदमी बन रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल को उन्होंने पूरी तरह खारिज किया. साहनी ने कहा कि बिहार में उनके समाज के22 उपजातियों का 11 प्रतिशत वोट है. पिछले पांच साल में बहुत सी छोटी पार्टियों ने चुनाव लड़ा मगर उनका मेरा औसत वोट 13 प्रतिशत रहा. ये अपने आप में बड़ी चीज थी.
निषाद समाज को आरक्षण मिलेः साहनी
साहनी ने दावा किया किहम जहां चुनाव लड़ते हैं, एनडीए चुनाव हार जाती है. हम 2014 से अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. भाजपा चाहती है कि मैं उनके साथ आऊं मगर ये असंभव है. मैं सत्ता के लिए राजनीति नहीं करता. साहनी ने कहा किआज भारत में निषाद समाज के लोग मुकेश साहनी के साथ हैं, तब जाकर उनकी अपनी पहचान बनी है. पहले सिर्फ दारू और पैसे पर वोट इस समाज का वोट ले लिया जाता था, निषाद को आरक्षण मिलना चाहिए. ये काम प्रधानमंत्री मोदी को करना चाहिए. अगर वो ये काम करते हैं तो निषाद समाज उनके साथ होगा.
सत्ता सम्मेलन में कौन-कौन लेगा हिस्सा
बिहार की सियासत के कई दिग्गज टीवी9 भारतवर्ष के मंच पर आज अपनी बात रख रहे हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार से लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस खास कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. सम्मेलन की शुरुआत पटना में आज सुबह 10 बजे हुई. बिहार में रैलियों के जोर के बीच टीवी9 भारतवर्ष अपने खास कार्यक्रम के जरिए यहां की राजनीतिक फिजा की गर्माहट को खंगालने की कोशिश कर रहा है. इस प्रतिष्ठित राजनीतिक मंच पर प्रदेश की सियासत के कई कद्दावर नेता चुनाव से जुड़कर अपने विचारों को रख रहे हैं.