कौन है आदित्य रॉय कपूर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जॉर्जिना? मॉडलिंग के अलावा करती हैं ये काम

आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो सारा अली खान के अपोजिट नजर आ रहे हैं, हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनों ही स्टार्स के डेट करने की भी खबर सामने आ रही थी.
लेकिन, लोगों को कंफ्यूजन उस वक्त शुरू हुई जब आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें मिस्ट्री गर्ल को स्पॉट किया गया. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि ये लड़की मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा है.
जॉर्जिना डिसिल्वा और आदित्य की बात करें, तो दोनों ही एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. साथ ही साथ दोनों के पोस्ट पर एक-दूसरे के लाइक्स भी देखे जा सकते हैं. जिससे लोगों का ये अंदाजा और भी ज्यादा हो रहा है.
जॉर्जिना की की जाए, तो वो एक मॉडल के साथ ही बतौर फ्रीलांस फोटोग्राफर की तरह भी काम करती हैं. हालांकि, उनका बचपन इंग्लैंड के नॉर्थ वेस्ट में हुआ है. जॉर्जिना इंग्लिश और गोअन (भारतीय) मूल से ताल्लुक रखती हैं.
फिलहाल वो मैनचेस्टर की ‘ब्रदर मॉडल्स’ एजेंसी से कनेक्ट हैं. जॉर्जिना यूनिवर्सिटी ऑफ सैलफोर्ड से फैशन इमेज मेकिंग एंड स्टाइलिंग में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है. साथ ही उनकी फोटोग्राफी बुक भी पब्लिश की है.
साल 2016 में मॉडल की पहली ‘जीन’ Konkan Konnection पब्लिश की थी, इस बुक में गोवा के उनके दादाजी के गांव में शूट की गई तस्वीरें शामिल थीं. जॉर्जिना ने कई बड़े ब्रांड्स और मैगजीन के साथ काम किया है.
आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग लाइफ के बारे में जानें, तो इससे पहले एक्टर का नाम अनन्या पांडे के साथ जुड़ा था. हालांकि, दोनों ने ही पब्लिकली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था. पिछले ही साल दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.