हरियाणा

ऐसा क्या हुआ IG College में जो भड़क गए स्टूडेंट, गुस्से में बच्चों ने दी ये धमकी, बोले- कॉलेज के गेट के बाहर…

टोहाना: शहर के भुना रोड स्थित आईजी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष के छठे सेमेस्टर के छात्रों को अंग्रेजी विषय में फेल करने का मामला सामने आया है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा करीबन चार दिन पहले घोषित परीक्षा परिणाम में कई छात्रों को अंग्रेजी विषय में फेल कर दिया गया है जिससे छात्र-छात्राओं में रोष बना हुआ है।

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने कई विद्यार्थियों को अनुचित रूप से अनुपस्थित भी दर्शाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल वीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
छात्र नेता सन्नी चौहान, सीमा, अंजलि, सोनम, ममता, पम्मी, प्रीती, पिंकी, रिंकू और पूजा सहित कई छात्राओं का कहना है कि उनके नंबर बिना किसी कारण के काटे गए हैं। छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्जांच की मांग की है, जिससे उन्हें सही परिणाम मिल सके।

विद्यार्थियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है यदि उनकी मांग को दो दिन में पूरा नहीं किया गया तो वे कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए ताला लगाने का काम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा पहले भी बच्चों के साथ इसी तरह खिलवाड़ किया गया था, ऐसे मामले सामने आने से छात्रों में यूनिवर्सिटी के प्रति रोष बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button