पर्यावरण संरक्षण में कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी की पहल

भिवानी,(ब्यूरो): मुख्य रूप से कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जाना जाने वाली संस्था कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी ने सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी अपनी गहरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में साहित्य, कला और समाज सेवा को समर्पित कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी ने गुरू पूर्णिमा एवं वन महोत्सव के तहत स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने 55 पौधों का रोपण किया गया। अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कौशिक ने कहा कि अकादमी केवल नृत्य और नाटक तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कल्याण के लिए भी लगातार काम करती है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास सिर्फ पौधें लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इन पौधों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने पर भी केंद्रित है, ताकि वे स्वस्थ पेड़ के रूप में विकसित हो सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय कलाकार सुनील कौशिक, अभिनेत्री नैना कौशिक, राष्ट्रीय बाल कलाकार व राज्यपाल से पुरस्कृत,यशवी, पिंकी, ममता कौशिक, मधु रानी, निखिल गुप्ता उपस्थित रहे।