हरियाणा

सुमराखेड़ा का निलेश 15 को दुरदर्शन पंजाबी टीवी चैनल पर दिखाएगा अपनी प्रतिभा

भिवानी,(ब्यूरो): पंजाब के लुधियाना में 15 जुलाई को दुरदर्शन पंजाबी टीवी चैनल पर बेटल ऑफ ब्रेन विषय पर आयोजित होने वाली नेशलन फाईनल प्रतियोगिता के लिए गांव सुमराखेड़ा निवासी निलेश पुत्र जयबीर सिंह का चयन हुआ है। जयबीर सिंह ने बताया कि निलेश 8वीं कक्षा का छात्र है। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वे पिछले एक वर्ष से दिन रात एक किए हुए हैं। निलेश ने टीवी चेलन की बेटल ऑफ ब्रेन विषय पर स्कूल स्तर, जिला स्तर व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है। अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली फाईनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने पिता जयबीर सिंह, दादा रोहताश सिंह, परिजनों व गांव का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे। रोहताश सिंह ने बताया कि हमें अपने पौत्र निलेश पर गर्व है उन्होंने 12 वर्ष की छोटी की आयु में ही परिवान व गांव का नाम पूरे देश में चमकाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले निलेश ने बिना कौचिंग के नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा व सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। निलेश ने बताया कि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य डा. सुरेन्द्र गौड़, स्कूल शिक्षकों व परिजनों को दिया।

Related Articles

Back to top button