राष्ट्रीय

हथिनी ने रेलवे ट्रैक पर बच्चे को दिया जन्म… दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो

झारखंड के रामगढ़ के वन प्रमंडल क्षेत्र में एक हथिनी ने ट्रेन की पटरी पर बच्चे को जन्म दिया. ऐसे में हथिनी के जन्म देने के दौरान पटरी पर आने वाली रेलगाड़ी 2 घंटे तक रुकी रही. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे खुद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने दो वीडियो अपने एक्स अकाउंट से शेयर किए. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष की खबरों से हटकर दोनों के बीच एक सद्भाव के उदाहरण को शेयर करते हुए मुझे खुशी हो रही है. झारखंड में एक हथिनी ने अपने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद ट्रेन दो घंटे तक इंतजार करती रही. वीडियो में दिखाया गया है कि बाद में दोनों कैसे खुशी-खुशी आगे बढ़े. ‘

दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

यही नहीं उन्होंने रेल अधिकारियों की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा कि अधिकारियों की संवेदनशीलता से बच्चे की न सिर्फ जान बचाई गई. बल्कि एक बहुत अच्छी मिसाल भी पेश की गई . इससे हथिनी को अपने बच्चे को आसानी से जन्म देने में मदद मिली. जब हथिनी अपने बच्चे को जन्म दे रही थी. उसी समय मालगाड़ी का आने का भी समय था. लेकिन मालगाड़ी को दो घंटे के लिए रोक दिया गया था, जिससे की हथिनी को कोई परेशानी न हो.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

जो वीडियो केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया है. उस में देखा जा सकता है कि ट्रेन के लोको पायलट से हथिनी के पास पहुंचने से काफी पहले ही ट्रेन रोक दी और तब तक ट्रेन रोककर रखी, जब तक हथिनी बच्चे को जन्म देकर वहां से नहीं चल गई. दो वीडियो शेयर किए गए हैं. एक वीडियो में एक शख्स हथिनी पर टॉर्च की लाइट मारता हुआ नजर आ रहा है. अब इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और लोको पायलट की तारीफ कर रही हैं. एक ने लिखा, ‘उस ट्रेन ड्राइवर को सलाम है, जिसने सही समय पर ट्रेन रोकी और मां और उसके बच्चे दोनों को बचा लिया.

Related Articles

Back to top button