Business

दिल्ली के ठेकों से क्यों गायब हो गए Bira, Tuborg और Carlsberg जैसे बियर ब्रांड्स, ये है बड़ा कारण

दिल्ली की उमस भरी गर्मी में ठंडी बीयर पीने का जो मज़ा है, वह कुछ और ही होता है. लेकिन इन दिनों दिल्लीवालों को अपनी पसंदीदा बीयर के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. ट्यूबॉर्ग, किंगफिशर, बीरा, कार्ल्सबर्ग और बडवाइज़र जैसे नामी ब्रांड्स राजधानी की शराब की दुकानों से अचानक गायब हो गए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों ठेकों से ये ब्रांड्स गायब हो गए?

राजधानी के कई हिस्सों ईस्ट, वेस्ट, साउथ और सेंट्रल दिल्ली में शराब की दुकानों पर पड़ताल में सामने आया कि ज्यादातर पॉपुलर बीयर ब्रांड्स का स्टॉक या तो उपलब्ध ही नहीं है या बहुत सीमित मात्रा में आ रहा है, जो कुछ ही घंटों में खत्म हो जाता है.

दुकानदारों का कहना है कि दिल्ली में अब शराब केवल सरकारी दुकानों के ज़रिए ही बेची जाती है. इन दुकानों पर कौन-कौन से ब्रांड मिलेंगे, इसका फैसला दुकानदार नहीं, बल्कि सरकारी एजेंसियां करती हैं. इन दिनों इन एजेंसियों की ओर से सीमित स्टॉक भेजा जा रहा है.

NCR की ओर रुख कर रहे बीयर प्रेमी

जो लोग अपनी पसंदीदा बीयर से कोई समझौता नहीं करना चाहते, वे अब नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसी NCR की जगहों की ओर रुख कर रहे हैं. कई लोग अपनी मनपसंद बीयर के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान के चक्कर काटते देखे जा रहे हैं.

भूटान और नेपाल की बीयर क्यों दिख रही है ज्यादा?

दिल्ली में इन दिनों भूटान और नेपाल से आयात की गई बीयर भरपूर मात्रा में मौजूद है. इन ब्रांड्स के नाम लोगों के लिए नए हैं, और कीमत भी थोड़ी ज्यादा है. लेकिन इनके पीछे की एक खास वजह यह है कि इन पर भारत में इंपोर्ट ड्यूटी या तो नहीं लगती या बहुत कम लगती है. साथ ही दुकानों को इन बीयर ब्रांड्स पर इंडियन ब्रांड्स की तुलना में ज्यादा मुनाफा भी मिलता है.

इस वजह से स्टोर्स पर विदेशी ब्रांड्स तो दिख रहे हैं, लेकिन लोकप्रिय भारतीय बीयर जैसे बीरा, किंगफिशर, हेवर्ड्स और ट्यूबॉर्ग गायब हैं.

क्या जल्द लौटेंगी आपकी फेवरेट बीयर?

कुछ दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में शराब की दुकानों के लाइसेंस रिन्यू नहीं हुए थे, इसलिए उन्होंने नया स्टॉक ऑर्डर नहीं किया. अब सरकार ने पुराने लाइसेंस रिन्यू कर दिए हैं और नए स्टॉक के ऑर्डर दिए जा रहे हैं.एक्साइज विभाग का कहना है कि उनके पास सभी बीयर ब्रांड्स का स्टॉक मौजूद है. जैसे ही ऑर्डर मिलते हैं, बीयर दुकानों तक पहुंचा दी जाती है.

दिल्ली में बीयर की कमी का असली कारण है सरकारी आपूर्ति की प्रक्रिया, लाइसेंस रिन्यूअल में देरी और विदेशी ब्रांड्स को प्राथमिकता मिलना. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि हालात जल्द सुधरेंगे और लोकप्रिय ब्रांड्स फिर से दुकानों में नजर आएंगे. तब तक दिल्लीवालों को या तो इंतजार करना होगा, या NCR की ओर रुख करना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button