हत्या, वोट कटौती और झूठे वादे… अखिलेश का योगी सरकार पर करारा वार

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सुल्तानपुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या, उत्तर प्रदेश के चुनावों में कथित धांधली और टैबलेट वितरण में देरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है. अखिलेश ने कहा कि सुल्तानपुर में सपा कार्यकर्ता सुनील यादव की हत्या के मामले में परिवार को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने सरकार पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘सुल्तानपुर में हमारे कार्यकर्ता की हत्या हुई है. यह बेहद दुखद है. सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि परिवार को न्याय मिले.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) जानबूझकर लोगों के वोट डिलीट कर रहे हैं.
मुरादाबाद का चुनाव पूरी तरह लूटा गया है: अखिलेश
उन्होंने मुरादाबाद के चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘मुरादाबाद का चुनाव पूरी तरह लूट लिया गया है. इलेक्शन कमीशन डेटा छुपा रहा है.’ अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि यूपी के सबसे बदनाम अधिकारियों को चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं थी. जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हुई है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि ‘यूपी के लोगों का वोट डिलीट किया गया है. इन चुनावों में एक-एक आदमी 6-6 वोट डालकर आया था. यह सब सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है जिससे साफ है कि सरकार अपनी शक्तियों का गलत फायदा उठा रही है.
योगी सरकार ने पिछले 9 सालों में टैबलेट क्यों नहीं बांटे?: अखिलेश
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने टैबलेट वितरण योजना की नाकामी का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि ‘पिछले नौ सालों में सरकार ने टैबलेट क्यों नहीं बांटे? शिक्षा को डिजिटल करने की बात होती है, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हो रहा.’ उन्होंने सरकार की अंदरूनी कलह का भी जिक्र किया कि ‘पूरी सरकार में झगड़ा चल रहा है. अधिकारी एक-दूसरे के खिलाफ लिख रहे हैं. मंत्री अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं. यहां तक कि डिप्टी सीएम भी शिकायतें कर रहे हैं.’
हम मराठी भाषा के खिलाफ नहीं हैं: अखिलेश
अखिलेश ने मराठी भाषा को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ‘जिनको भाषा सिखानी है, वो एक हजार करोड़ लगाएं. हम मराठी भाषा के खिलाफ नहीं हैं.’ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की नीतियां और कामकाज जनता के हित में नहीं हैं. सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 2027 के चुनावों की पूरी तैयारी कर रही है.