वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है , उनका संरक्षण भी अनिवार्य है : शिव रतन गुप्ता

भिवानी,(ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत वैश्य स्कूल के बच्चों की शानदार प्रस्तुतियो से की गई ढ्ढ जिसमे पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गीत और भाषण प्रस्तुत किए गए ढ्ढ इन प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से दिया गया।विद्यालय के बच्चों ने रंग-बिरंगे स्लोगनों और पोस्टरों के माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की भूमिका पर प्रकाश डाला। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। वे न केवल हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। आज के समय में वनों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है। वन महोत्सव हमें यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षक गण व विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करेंगे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे वह उनकी देखभाल करेंगे तथा दूसरों को भी वृक्षारोपण में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। इसके पश्चात विद्यालय महासचिव डॉ पवन कुमार बुवानीवाला ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य केवल वृक्ष लगाना नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारा कर्तव्य निभाना भी है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम से छात्रों में ज्ञान के साथ साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी जागृत हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वृक्षारोपण था, जिसमें सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर करतार सिंह जाखड़ जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वन महोत्सव केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक प्रेरणा है कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण की रक्षा करे।