इस हफ्ते रुक जाएगी गाजा जंग… ट्रंप-नेतन्याहू की मीटिंग के बाद क्या है स्थिति?

इजराइल प्रधानमंत्री नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा की शुरुआत से ही डोनाल्ड ट्रंप गाजा युद्ध को लेकर सकारात्मक नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि इस हफ्ते के आखिर तक दोनों पक्ष एक युद्धविराम समझौते पर पहुंच जाएंगे. मंगलवार शाम ट्रंप और नेतन्याहू ने करीब 90 मिनट तक सीजफायर और बंधक डील पर चर्चा की.
ट्रंप और नेतन्याहू के बैठक के बाद खबर है कि 60 दिनों के एक अस्थायी युद्ध विराम के लिए वार्ता जारी है. जिसका कई संगठनों द्वारा विरोध भी देखने मिला है कि गाजा में इतनी बड़े मानवीय संकट के बाद भी ट्रंप प्रशासन स्थायी सीजफायर कराने में नाकाम होता दिख रहा है. सोमवार को नेतन्याहू के वाशिंगटन पहुंचने से पहले एक्सियोस ने रिपोर्ट की थी कि ट्रंप युद्ध को खत्म करने के लिए एक बड़े शांति समझौते पर उनके साथ सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे.
नेतन्याहू से पहले कतरी डेलीगेशन पहुंचा व्हाइट हाउस
इन बैठकों से वाकिफ एक सूत्र ने ‘एक्सिओस’ को बताया कि मंगलवार को ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात से पहले एक कतर प्रतिनिधिमंडल व्हाइट हाउस पहुंचा और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई घंटों तक बातचीत की. कतर, इज़राइल-हमास वार्ता में मध्यस्थता में मदद कर रहा है. इस बातचीत में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ बाद कहा है कि इजराइल और हमास ने दोहा में समझौता शेष बचे चार मुद्दों में से तीन को सुलझा लिया है.
कौन से मुद्दे पर फंसा है पेच?
एक्सिओस ने सूत्र के हवाले से बताया कि सोमवार और मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों ने युद्ध विराम के रोडमैप पर चर्चा की है. हमास की मांग है कि इजराइल सेना उसी सीमा पर वापस लौटे जहां मार्च में पिछला युद्धविराम टूटने से पहले थी. इजराइल ऐसा करने से इनकार कर रहा है.
प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के मुताबिक एक मुद्दा जो अब सुलझ गया है, वह है गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना. साथ ही बताया कि अब ये ऐड संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी द्वारा दी जाएगी न की अमेरिकी और इजराइली समर्थन वाली एजेंसियों द्वारा.