अरमान के सामने अभिरा के एक्स हस्बैंड को बुरा-भला कहेगी मायरा, शो में आएगा ट्विस्ट

आने वाले दिनों में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में एक नया और रोमांचक मोड़ आने वाला है। मायर की बढ़ती जिज्ञासा बड़े राज को उजागर कर सकती है, जिसे गीता और अरमान छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, सामने आए प्रोमो के मुताबिक, मायर, अभिरा की शादी में आए मेहमानों की बातें सुन लेती है। उसे पता चल जाता है कि अभिरा का एक्स-हस्बैंड शादी में आया हुआ है और वह अच्छा इंसान नहीं है।
ये सुनते ही मायरा, अभिरा के एक्स-हस्बैंड को ढूंढने का प्लान बनाती है। जब मायरा, अभिरा के एक्स-हस्बैंड को ढूंढ रही होती है तब उसे हाथ से गलती से अरमान के ऊपर जूस गिरा जाता है। मायरा, अरमान से माफी मांगती है और उसे बताती है कि वह अभिरा के पहले पति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। मायर की यह बात सुनते ही अरमान शॉक में चला जाता है।
अरमान, मायरा से पूछता है कि वह अभिरा के एक्स-हस्बैंड को क्यों ढूंढ रही है। मायरा बताती है कि उसने बड़े लोगों की बातें सुनी और उसे पता चला कि अभिरा का एक्स-हस्बैंड इस शादी में आया है। इतना ही नहीं, मायरा, अरमान से ये भी कहती है कि अभिरा का एक्स-हस्बैंड अच्छा इंसान नहीं है। यूं तो मायरा सच नहीं जानती हैं, लेकिन उसकी बातें अरमान को अंदर से हिलाकर रख देती हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मायरा की बातें अरमान को सच बताने पर मजबूर करेंगी या अरमान अब भी गीतांजलि से शादी करने की जिद पकड़ा रहेगा।