Business

पूरी उधारी चुकाकर कर्ज-मुक्त होगी कंपनी, 500% से ज्यादा उछल गया है यह ज्वैलरी शेयर

लगातार 5 दिन तेजी के बाद पीसी ज्वैलर के शेयर मंगलवार को लुढ़क गए, कंपनी के शेयरों में बुधवार को फिर तेजी लौटी है। पीसी ज्वैलर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 18.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की गुरुवार 10 जुलाई को बैठक है। इस मीटिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। इससे पहले, NSE और BSE ने मंगलवार को पीसी ज्वैलर के शेयरों को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्वेलन्स मेशर्ज (ASM) फ्रेमवर्क में रखा है। पीसी ज्वैलर चालू वित्त वर्ष में अपना पूरा कर्ज चुकाकर कर्ज मुक्त होने की तैयारी में है।

दो साल में 500% से ज्यादा उछल गए हैं पीसी ज्वैलर के शेयर

ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर पिछले दो साल में 500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पीसी ज्वैलर के शेयर 7 जुलाई 2023 को 2.97 रुपये पर थे। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2025 को 18.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 200 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 6.18 रुपये पर थे। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2025 को 18.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.88 रुपये है।

एक महीने में 55% से अधिक चढ़ गए शेयर

पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले एक महीने में 55 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 9 जून 2025 को 11.88 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2025 को 18.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 5 दिन में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 33 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पीसी ज्वैलर का मार्केट कैप बुधवार को 12,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

शेयर का बंटवारा कर चुकी है कंपनी

पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) अपने शेयर का बंटवारा भी कर चुकी है। ज्वैलरी कंपनी ने दिसंबर 2024 में अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है। पीसी ज्वैलर ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने जुलाई 2017 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।

कर्ज मुक्त होने की राह पर कंपनी

पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी बकाया उधारी का 50 पर्सेंट से ज्यादा चुका दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.5 पर्सेंट कर्ज और चुका दिया है। पीसी ज्वैलर ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में कर्ज-मुक्त बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button