हरियाणा

लालच का जाल: घरेलू सामान के नाम पर करोड़ों की ठगी, सैकड़ों परिवारों को लगा बड़ा झटका

रेवाड़ी: शहर के दो अलग-अलग इलाकों में खुले पूर्णिमा ट्रेडर्स नामक फर्जी दुकानों ने सैकड़ों लोगों को घरेलू सामान पर भारी छूट का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली। जैसे ही ठगी का राज़ खुला, पीड़ितों की भीड़ बेकाबू हो गई और दुकानों के बाहर जमा हो गई, जहां केवल लटके हुए ताले और खाली दुकानों ने उनका स्वागत किया।

13 जून को कंकरवाली बस्ती में किराये की दुकान खोलने वाले ये ठग दक्षिण भारतीय लगने वाले 4-5 लोग थे, जिन्होंने “बुकिंग स्कीम” के नाम पर पूरा खेल रचा। उन्होंने लोगों को भरोसे में लेने के लिए लाखों रुपये का घरेलू सामान दुकान में सजाकर रखा, और छूट की स्कीम चलाई — जैसे 16 हजार की अलमारी 12 दिन बाद 8 हजार में मिलेगी — बशर्ते पूरी रकम एडवांस जमा कराई जाए।

इस झांसे में आकर अधिकांश मध्यमवर्गीय और गरीब लोगों ने अपने खून-पसीने की कमाई जमा करा दी। कई महिलाओं ने परिजनों को बताए बिना रकम दी, कुछ लोगों ने बेटी की शादी के लिए सारा सामान बुक कराया। सोमवार (7 जुलाई) को जब तय तारीख पर लोग दुकान पहुंचे तो ताले लगे मिले। मंगलवार को भी ताले लटके होने से लोगों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने हालात काबू में किए और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी विद्या सागर के अनुसार, सामूहिक शिकायत मिल चुकी है, पीड़ितों की संख्या और ठगी गई राशि का आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button